कोरबा: धरमजयगढ़ में लंबे समय से उत्पात मचा रहे हाथी को कर्नाटक से आई टीम ने बुधवार को पकड़ लिया था, लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से दंतैल हाथी फिर से फरार हो गया, जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
कोरबा: वन विभाग की लापरवाही से जंजीर तोड़ फरार हुआ दंतैल हाथी - जंगली हाथी
धरमजयगढ़ वन मंडल में उत्पात मचा रहे हाथी को कड़ी मशक्त के बाद बुधवार को पकड़ लिया गया था, लेकिन वन विभाग की लापरवाही से हाथी जंजीर तोड़ फरार हो गया. फरार हाथी काफी खूंखार बताया जा रहा है. जिसने अभी तक कई लोगों की जान ले ली है.
जंजीर तोड़ फरार हुआ दंतैल हाथी
बताया जा रहा है कि हाथी को धरमजयगढ़ के कुदमुरा रेस्ट हॉउस के बाहर रखा गया था. जहां से वो गुरुवार को जंजीर तोड़कर फरार हो गया. हाथी को यहां वन क्षेत्र में ले जाने के लिए रखा गया था.
कई लोगों की ले चुका है जान
हाथी को पकड़ने वाली टीम ने बताया कि हाथी की मौजूदगी अभी कुदमुरा तराईमार गांव के आस-पास है. हाथी के चारों पांव में अभी भी जंजीर बंधी हुई है. बताया जा रहा है कि हाथी पहले कई लोगों की जान ले चुका है. जिससे ग्रामीण काफी डरे हुए हैं.
Last Updated : Jul 25, 2019, 1:40 PM IST