छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: किसान के आंगन में घायल अवस्था में मिला हाथी, वन विभाग कर रहा रेस्क्यू - छत्तीसगढ़ न्यूज

कुदमुरा वनपरिक्षेत्र में एक किसान के घर के आंगन में हाथी घायल अवस्था में पड़ा मिला है. जानकारी के बाद वन अमला मौके पर मौजूद है और हाथी को आंगन से निकालने के लिए रिस्क्यू कर रहा है. बताया जा रहा है रविवार को जंगल से भटक कर हाथी किसान के आंगन में आ धमका है.

elephant-is-lying-injured-in-farmer-house-in-korba
घायल अवस्था में मिला हाथी

By

Published : Jun 14, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 7:25 PM IST

कोरबा: कुदमुरा वनपरिक्षेत्र में एक हाथी घायल अवस्था में किसान के आंगन में पड़ा हुआ मिला है, जो उठने का प्रयास कर रहा है, लेकिन घायल होने के कारण जमीन से उठ नहीं पा रहा है. हाथी आंगन से उठने की जद्दोजहद कर रहा है, लेकिन उठते ही गिर जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को जंगल से भटक कर हाथी किसान के आंगन में आ धमका, जिससे गांव में भगदड़ मच गई, लेकिन हाथी लगभग बेहोशी की हालत में जमीन पर बैठा हुआ है. सूचना मिलते ही डीएफओ सहित वन विभाग का पूरा अमला मौके पर मौजूद है.

घायल अवस्था में मिला हाथी

दरअसल, जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर की दूरी पर गुरमा गांव स्थित है. जहां मोबाइल का नेटवर्क भी काम नहीं करता. मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने की स्थिति में गांव के सरपंच ने वन अमले को सूचना देने का प्रयास किया, तब किसी का भी फोन नहीं लगा, जिससे हाथी काफी देर तक घायल अवस्था में ही किसान गजाराम राठिया के आंगन में पड़ा रहा.

'न मॉनिटरिंग है, न सही तरीके से काम, हथिनियों की मौत का पता नहीं लगाया तो और मुश्किल होगी'

आंगन में घायल अवस्था में पड़ा है हाथी

मामले में डीएफओ गुरुनाथन एन ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी मिली, जिसके बाद उनकी टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची, तो हाथी घायल अवस्था में था, लेकिन हाथी को अब होश आ गया है, जिसके बाद हाथी को किसी तरह रेस्क्यू करने की प्रयास जारी है. वीडियो में दिख रहे तस्वीर में हाथी किसान के आंगन में घुटने के बल जमीन पर बैठ गया है, और उठ नहीं पा रहा है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताई दो हथिनियों की मौत की वजह, तीसरी की रिपोर्ट का इंतजार

गुरमा गांव में हाथी के आते ही हड़कंप

बता दें कि करतला, कुदमुरा क्षेत्र में अक्सर हाथियों का दल विचरण करता रहता है. भोजन पानी की तलाश में कई बार हाथियों का दल ग्रामीणों के खेत और गांव तक भी पहुंचता रहा है, जिससे लोगों में खौफ का माहौल रहता है. किसान के मुताबिक गुरमा गांव में हाथी के आते ही हड़कंप मचा हुआ है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details