कोरबा: कुदमुरा वनपरिक्षेत्र में एक हाथी घायल अवस्था में किसान के आंगन में पड़ा हुआ मिला है, जो उठने का प्रयास कर रहा है, लेकिन घायल होने के कारण जमीन से उठ नहीं पा रहा है. हाथी आंगन से उठने की जद्दोजहद कर रहा है, लेकिन उठते ही गिर जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को जंगल से भटक कर हाथी किसान के आंगन में आ धमका, जिससे गांव में भगदड़ मच गई, लेकिन हाथी लगभग बेहोशी की हालत में जमीन पर बैठा हुआ है. सूचना मिलते ही डीएफओ सहित वन विभाग का पूरा अमला मौके पर मौजूद है.
दरअसल, जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर की दूरी पर गुरमा गांव स्थित है. जहां मोबाइल का नेटवर्क भी काम नहीं करता. मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने की स्थिति में गांव के सरपंच ने वन अमले को सूचना देने का प्रयास किया, तब किसी का भी फोन नहीं लगा, जिससे हाथी काफी देर तक घायल अवस्था में ही किसान गजाराम राठिया के आंगन में पड़ा रहा.
'न मॉनिटरिंग है, न सही तरीके से काम, हथिनियों की मौत का पता नहीं लगाया तो और मुश्किल होगी'
आंगन में घायल अवस्था में पड़ा है हाथी