छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में फिर लौटा दहशत का दूसरा नाम 'गणेश', वनकर्मियों की छुट्टी कैंसिल - कोरबा

रायगढ़ जिले के छाल से कोरबा रेंज पसरखेत जंगल में दंतैल हाथी 'गणेश' फिर देखा गया है. वन विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं.

elephant 'Ganesh' returned to Korba again
सावधान! कोरबा में फिर में लौटा दंतैल हाथी 'गणेश'

By

Published : Nov 28, 2019, 11:52 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 1:36 PM IST

कोरबा : कोरबा वन मंडल में हाथियों की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. 20 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुलाने वाला लोनर हाथी 'गणेश' एक बार फिर कोरबा वनमंडल में वापस आ गया है. जिसकी वजह से वन विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं.

कोरबा में फिर में लौटा दहशत का दूसरा नाम 'गणेश'

वन अमला लगातार ग्रामीणों को सचेत करने में लगा हुआ है. बालको और कोरबा रेंज में इस समय 60 से ज्यादा हाथियों का 2 दल विचरण कर रहा हैं.

वन विभाग में मचा हड़कंप

दंतैल हाथी गणेश कोरबा वन परिक्षेत्र में घूम रहा है. हाथी के गले में लगे कॉलर आईडी से लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है. वन विभाग की टीम को अलर्ट जारी कर दिया गया है. गणेश की आने की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया है. गणेश रायगढ़ जिले के छाल से कोरबा रेंज पसरखेत जंगल में फिर दिखा है.

पढ़ें :कोयला सचिव ने लिया खदानों का जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

शाम को आवाजाही बंद

गणेश हाथी के अलावा 39 हाथियों का समूह देखा गया हैं. वन विभाग इसे लेकर गांव के आसपास मुनादी कराने में जुटा हुआ है. वहीं शाम होते ही रास्ते मे लोगों के आवजाही को बंद करवा दिया गया है.

पढ़ें :कोयला संकट से जूझ रहे पॉवर प्लांट, बिजली उत्पादन पर पड़ सकता है असर

वनकर्मियों की छुट्टी निरस्त

कोरबा वन विभाग के एसडीओ आशीष खैलवार ने बताया कि 'बालको रेंज में 22 हाथी और कोरबा रेंज में 39 हाथी विचरण कर रहे हैं. गणेश के आने के बाद वनकर्मी रात-रातभर गांव के आसपास मुनादी कर रहे हैं. वहीं वनकर्मियों की छुट्टी भी निरस्त कर दी गई है. गणेश कई लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. जिसमे वन कर्मी भी शामिल है. ऐसे में वन विभाग कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता'.

Last Updated : Nov 28, 2019, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details