कोरबा : लगभग 2 दिनों तक दलदल में फंसे हाथी की मौत हो गई है. यह हाथी दो दिन से दलदल में फंसा था, जिसे रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन यह रेस्क्यू ऑपरेशन फेल हो गया और हाथी ने दम तोड़ दिया. इस घटना से वन विभाग की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है.
दरअसल, वनमंडल कटघोरा के अंतर्गत कुल्हरीया के आश्रित मोहल्ला बनखेता पारा में लगभग 2 दिनों से दलदल में फंसे हाथी को बाहार निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. वन विभाग की टीम की ओर से आज शाम 5 बजे तक हाथी को बाहर निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन दलदल के कारण जेसीबी का घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल था. वन विभाग की नाकामी के कारण हाथी ने दम तोड़ दिया.
नहीं थे ठोस इंतजाम