छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: शिक्षा विभाग ने जारी किए तीन स्कूल संचालकों के कारण बताओ नोटिस

सभी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन बच्चों को अभी तक किताबें नहीं दी गई है.

By

Published : Jul 8, 2019, 5:21 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 6:50 PM IST

नया शिक्षा सत्र शुरू

कोरबा: प्रदेश के सभी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन कई स्कूलों में अभी तक बच्चों को किताबें नहीं दी गई है. जबकि शिक्षा शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो रहा है.

शिक्षा विभाग ने जारी किए तीन स्कूल संचालकों के कारण बताओ नोटिस

बच्चों के किताबें नहीं मिलने के मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर कर जवाब मांगा है. बाताते हैं, सत्र के शुरुआत में ही सभी स्कूलों द्वारा पुस्तकें उठाई गई थी, लेकिन अचानक 3 स्कूलों द्वारा पुस्तकें लौटा दी गई. विभाग को जब इस बात की जानकारी मिली तो उसने तीनों स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसमें सेंट वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल पाली, जय जननी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलगी और सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय करतला शामिल है.

इस सत्र में एडमिशन लेने वाले नए बच्चों की संख्या जिले में करीब 2 हजार है. इसकी वजह से भी कई छात्र-छात्राओं को किताबें नहीं मिल पाई है. जिससे बच्चे काफी परेशान हैं. हालांकि अधिकारियों ने बच्चों की संख्या को देखते हुए और किताबें मांगी है. जिसपर विभाग द्वारा कहा गया है कि जल्द ही सभी बच्चों को किताबें उपलब्ध करा दी जाएंगी.

Last Updated : Jul 8, 2019, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details