रायपुर : प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की कार्रवाई पूरे छत्तीसगढ़ में जारी (ED action in Chhattisgarh ) है. आईएएस अधिकारियों के गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया . आईएएस समीर बिश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को CRPF के घेरे में कोर्ट लाया गया. छापेमार कार्रवाई के बाद आईएएस समीर बिश्नोई समेत 3 कारोबारियों को हिरासत में लिया गया है. तीनों का मेकाहारा में मेडिकल चेकअप कराने के बाद ईडी कोर्ट लेकर पहुंची.लेकिन एक कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी को कोर्ट में पेश नहीं किया गया है. बाकी आरोपियों को फोर्थ एडीजे अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया. वहीं बचाव पक्ष ने अपना पक्ष रखा.
आईएएस के पास से 47 लाख कैश, सोना और मिले हीरे:ईडी की ओर से सरकारी वकील रमाकांत मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 8 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा है. आईएएस समीर के घर से 47 लाख कैश, 4 किलो सोना और डायमंड्स मिले हैं. इसके अलावा लक्ष्मीकांत तिवारी डेढ़ करोड़ रुपए छुपाने के मामले में गिरफ्तार हुए हैं. वही सुनील अग्रवाल ने सूर्यकांत तिवारी के साथ मिलकर कई इंडस्ट्रीज परचेस की है. कोर्ट ने सभी को 21 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर ईडी को सौंपा है.
बचाव पक्ष के वकीलों ने ईडी कार्रवाई को बताया इललीगल:इधर ईडी की ओर से गिरफ्तारी मामले में बचाव पक्ष के वकीलों ने अपनी दलील रखी है. बचाव पक्ष के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि हमने रिमांड का विरोध जताया है. ईडी ने मेथड अपनाया है, वह गलत है. ईडी ने जो गिरफ्तारी किया वह गैरकानूनी है. यह आईटी का मामला है न की ईडी का. आईटी के कार्रवाई में कैश मिले थे. उस पर ईडी ने कैसे कार्रवाई कर दी. हमने गिरफ्तारी का विरोध किया है. वहीं बचाव पक्ष के दूसरे वकील फैजल रिजवी ने कहां की ईडी ने 14 दिन की कस्टडी मांगी है. हमने उसका विरोध किया है. आईटी रेड पहले हुई थी, जो भी मिला है. वह इनकम टैक्स में मिला है. वह ईडी के शेड्यूल ऑफेंस में नहीं आता है. साथ ही इस पूरी कार्रवाई को गलत बताया है.
क्या है मामला :बता दें कि मंगलवार से छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के 40 अफसरों की टीम ने तीन आईएएस, पूर्व विधायक और शराब, कोल कारोबारियों के डेढ़ दर्जन ठिकानों पर दबिश दी है. इन सभी ठिकानों से अब तक चार करोड़ की नकदी और जेवरात सीज किया गया है. इनके यहां से निवेश के साथ साथ खनन लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज भी बड़ी संख्या में मिले हैं. इसी के मद्देनजर इन अफसरों से पूछताछ की जा रही थी. जिसके बाद ईडी ने गुरुवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया है.
सीएम भूपेश ने कार्रवाई पर दिया बयान : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ में भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है. मैंने पहले भी कहा है कि चुनावी दौरा होता है और इधर कार्रवाई शुरू होती है. असम में विधानसभा चुनाव के दौरान कार्रवाई हुई. झारखंड में चुनाव के दौरान कार्रवाई हुई और अब हिमाचल प्रदेश गया और कार्रवाई हो रही है. आखिर कांग्रेस शासित राज्यों में ही कार्रवाई क्यों की जा रही है ? जो सबूत के साथ शिकायत की है, उन मामले पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?''
इतना ही नहीं भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर भी जोरदार हमला बोला है.'' उन्होंने कहा कि पूर्व में आपने अपनी सरकार के समय ही कहा था कि 1 साल कमीशन मत लो, 30 साल राज करेंगे. नान मामले को लेकर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है. सीएम सर और सीएम मैडम को लेकर अब तक कोई जांच नहीं की गई. इसकी जांच ईडी क्यों नहीं कर रही है. इससे साफ जाहिर है कि यह जो जांच एजेंसियां हैं, वह केंद्र के इशारे पर गैर भाजपा शासित राज्यों के लोगों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है. यदि यह लोग इनकी पार्टी में चले जाते हैं तो सब धुल जाता है. जो गलत है उस पर कार्रवाई हो, इसके पक्षधर हैं हम''
कोरबा में भी दबिश : गुरुवार को ईडी की टीम कोरबा जिले के कलेक्ट्रेट भी पहुंची. कोरबा में प्रथम तल भवन पर किसी भी व्यक्ति के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया (investigation of mineral building) है. प्रथम तल भवन में ही कलेक्टर चेंबर के साथ ही आदिवासी विकास विभाग, खनिज और खनिज विभाग का कार्यालय संचालित है. छत्तीसगढ़ में चल रही ईडी की कार्रवाई कहीं ना कहीं कोयला कारोबार से जुड़ी है. इसका केंद्र बिंदु कोरबा और यहां संचालित एसईसीएल की कोयला खदानों से मिलने वाला करोड़ों रुपये का राजस्व है.
कितने का राजस्व होता है प्राप्त :कोरबा के खनिज न्यास फंड से अकेले कोरबा जिले को औसतन 300 करोड़ रुपए सालाना राजस्व प्राप्त होता है. इस विभाग का कार्यालय कोरबा कलेक्टर के प्रथम तल पर संचालित है. अब यहां पूछताछ की जा रही है. खबर है कि आदिवासी विभाग और खनिज विभाग के साथ ही वर्तमान कोरबा कलेक्टर संजीव झा से भी ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. वहीं कोरबा की पूर्व कलेक्टर रहीं रानू साहू पर भी शिकंजा कस रहा है. रानू साहू ने एक पत्र भी ईडी को लिखा है. उनके पति से भी पूछताछ हो रही है. आईएएस रानू साहू ने स्वास्थ्य का हवाला देकर अभी बाहर होने की बात ईडी को बताई है. रानू साहू ने वापसी के बाद ईडी की जांच में सहयोग करने की बात कही है.