कोरबा: छत्तीसगढ़ में शराब का कारोबार ईडी के निशाने पर है. शराब व्यापार के बीच इसकी पैकेजिंग को लेकर भी कई सवाल उठे थे. कोरबा जिले के साथ ही आसपास के जिलों में शराब के बंद बोतल में आपत्तिजनक वस्तुएं मिली थी. ग्राहकों ने इसकी शिकायत की थी और इसके वीडियो भी वायरल हुए थे. इन मामलों ने खूब तूल पकड़ा था. तब यह मामला जिले तक ही सिमटकर रह गया था. अधिकारियों ने इसे पैकेजिंग के दौरान होने वाली मामूली चूक करार दिया था.
मामले में ईडी की अंतिम कार्रवाई का इंतजार: अब छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की बात हो रही है, तब बिना होलोग्राम वाली बोतल और अमानक पैकिंग भी एक प्रमुख बिंदु है. ऐसे में कहीं ना कहीं शराब बोतलों की पैकेजिंग और बोतल बंद शराब में आपत्तिजनक वस्तुओं का तैरते हुए पाया जाना, घोटाले की ओर इशारा करता है. हालांकि मामले में ईडी की अंतिम कार्रवाई का सभी को इंतेजार है.
बोतल के भीतर तैर रहा था मरा हुआ मेंढक:बीते साल नवंबर-दिसंबर महीने के दौरान जिले के हरदीबाजार क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था. हरदीबाजार में संचालित देसी शराब दुकान से एक शख्स ने शराब की बोतल खरीदी. शराब के बंद बोतल में मरा हुआ मेंढक दिखाई दिया. जसके बाद ग्राहक ने इसकी शिकायत दुकान के सेल्समैन से की. शराब की बोतल में मरा हुआ मेंढक दिखने पर देसी शराब दुकान में जमकर बवाल हुआ. मदिरा प्रेमियों ने यहां जमकर बवाल काटा. शिकायत सेल्समैन से की गई. सेल्समैन ने बोतल बदल कर दूसरी बोतल दे दी. तब जिले के तत्कालीन आबकारी अधिकारी ने इसमें जांच की बात कही थी.