छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ई-चालान काटना अनिवार्य, अवैध वसूली पर लगेगी रोक - स्वैप मशीन

कोरबा में POS मशीन नहीं होने के चलते ऑनलाइन चालान की कार्रवाई ठप कर दी गई है.

बैंक से मिलेंगे POS मशीन, ट्रैफिक पुलिस को खोलना होगा खाता

By

Published : Aug 4, 2019, 12:25 PM IST

कोरबा: POS मशीन नहीं होने के चलते ऑनलाइन चालान की कार्रवाई बंद कर दी गई है. हालांकि महत्वपूर्ण मामलों में मेन्युअल चालान काट दी जाती है. अब ई-चालान काटना अनिवार्य कर दिया गया है.

बैंक से मिलेंगे POS मशीन

डीजीपी डीएम अवस्थी ने 31 जुलाई को आदेश पत्र जारी कर ई-चालान काटना अनिवार्य कर दिया है. ट्रैफिक विभाग की बढ़ती शिकायतों और अवैध वसूली पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है. लेकिन जिले में स्वैप मशीन उपलब्ध ही नहीं है. इस वजह से चालान की कार्रवाई भी सुस्त पड़ गई है.

बैंक से मिलेंगे POS मशीन

पुलिस का कहना है कि POS मशीन के लिए बैंक से पत्राचार किया जा रहा है. बैंक से फॉरमैलिटी पूरी होने के बाद POS मशीन मिलेगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है.

ट्रैफिक पुलिस नहीं कर सकेगी अवैध वसूली

पुलिस का कहना है कि विशेष परिस्थितियों में थाने से चालान किया जाएगा. लेकिन ई-चालान की कार्रवाई शुरू हो जाने से आम जनता और ट्रैफिक पुलिस दोनों को राहत मिलेगी. इससे चालकों से ट्रैफिक पुलिस अवैध वसूली नहीं कर सकेगी और पुलिस को भी चालान के लिए चालकों से उलझना नहीं पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details