छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: सड़क का अधूरा निर्माण और धूल का गुब्बार बना परेशानी का सबब - कोरबा-चांपा मार्ग पर उड़ती धूल

कोरबा से चांपा की ओर मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से दिन रात वाहन निकलते हैं. वाहनों के आवागमन से धूल के गुब्बार उड़ता है जो आसपास के दुकानदार, राहगीरों और हाईवे पर निवास करने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

कोरबा-चांपा मार्ग पर उड़ती धूल बनी आफत
कोरबा-चांपा मार्ग पर उड़ती धूल बनी आफत

By

Published : Feb 20, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 9:26 AM IST

कोरबा: जिले से चांपा की ओर जाने के मुख्य मार्ग पर मरम्मत का काम अधूरा है. ऐसे में वाहनों के आवागमन से दिन रात उड़ती धूल के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग के मरम्मत का काम पिछले कई महीनों से चल रहा था. लेकिन मरम्मत कार्य अधूरा होने के कारण लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है.

सड़क में धूल का गुब्बार बना परेशानी का सबब

मुख्य मार्ग पर धूल के गुब्बार के कारण वाहन चालकों को ठीक से दिखाई भी नहीं देता है और आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.

कई बार शिकायत पर भी प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

दुकानदार उषा लता अग्रवाल ने बताया कि 'दुकानों के अंदर धूल जमा हो जाती है. दिनभर उड़ते धूल के गुब्बारे के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. इस समस्या से प्रशासन को अवगत कराया गया है. लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लिहाजा लोगों ने प्रशासन से जल्द समस्या के समाधान करने की मांग की है.'

Last Updated : Feb 20, 2020, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details