छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में अब डंपिंग यार्ड होगा बंद, एसएलआर सेंटर में ही होगा कचरे का निपटान - एसएलआर सेंटर

कोरबा नगर निगम एसएलआर सेंटर में कचरा निपटान और होम कंपोस्ट के लिए आम नागरिकों को प्रेरित करने में जुटा है. सभी कॉलोनियों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन पर जोर दिया जा रहा है

dumping yard will be closed in korba municipal corporation

By

Published : Jul 4, 2019, 9:43 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 11:44 PM IST

कोरबा : कोरबा नगर निगम ने स्वच्छता रैंकिंग को सुधारने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. पिछली बार निगम को स्वच्छता रैंकिंग में बड़ा झटका लगा था. ऊंची रैंकिंग का दावा करने वाला कोरबा नगर निगम फिसलकर निचले स्तर पर आ गया था.

dumping-yard-will-be-closed-in-korba-municipal-corporation

कोरबा नगर निगम एसएलआर सेंटर में कचरा निपटान और होम कंपोस्ट के लिए आम नागरिकों को प्रेरित करने में जुटा है. सभी कॉलोनियों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन पर जोर दिया जा रहा है. नगर निगम कि इस कवायद में डंपिंग यार्ड में कचरा भेजने की बजाएं 100% कचरा निपटान एसएलआर सेंटर में किया जाएगा.

Read more:रायपुर: घर से कोचिंग के लिए निकली थी युवती, कुछ देर बाद मिली मौत की खबर

डोर-टू डोर कचरा कलेक्शन को बढ़ावा देने की कवायद

अपर आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि लोग घर में गीले कचरे को अलग कर उसका खाद तैयार कर सकते हैं और फिर उसे अपने बाड़ी-बगीचों में उपयोग कर सकते हैं. इन 2 तरीकों से कचरे का निपटान आसानी से हो सकेगा. उन्होंने बताया कि सभी डंपिंग यार्ड बंद किए जा रहे हैं. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर एसएलआर सेंटर में इसकी छटाई की जा रही है और उसका खाद तैयार किया जा रहा है. शर्मा ने बताया किकचरामुक्त सड़क बनाने निगम ने सभी सार्वजनिक स्थानों से कंटेनर हटा दिया है ताकि डोर-टू डोर कलेक्शन को बढ़ावा मिल सके.

Last Updated : Jul 4, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details