कोरबा:छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन कंपनी के एमडी बनने के बाद एनके बिजोरा पहली बार कोरबा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कंपनी के अधिकारियों की बैठक ली और पावर प्लांट्स का जायजा भी लिया. उन्होंने HTPS प्लांट के करीब हसदेव नदी के पास के डुबान क्षेत्र में राख डंप करने के विषय में जानकारी लेने की बात कही है. साथ ही उन्होंने पावर प्लांट्स में पर्याप्त कोयला होने की बात भी कही है.
दर्री के धनुहारपार में स्थित HTPS प्लांट के पास हसदेव नदी के डुबान क्षेत्र में राख भरा गया है. इसे लेकर बिजली उत्पादन कंपनी ने टेंडर भी जारी किया था. नदी के किनारे पिचिंग कराई जानी थी, जिससे की राख बहकर नदी में न मिले लेकिन ऐसा नहीं किया गया था. इस काम में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है जिसकी वजह हसदेव नदी भी प्रदूषित हो रही है. इसे लेकर बिजोरा ने जांच की बात कही है.