छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा की बेटी नूपुर ने CGPSC में हासिल की 12वीं रैंक, बनेंगी DSP - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग

कोरबा के शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य सुरेश उपाध्याय की बेटी ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परिणाम में 12वीं रैंक हासिल कर डीएसपी पद पर चयनित हुई हैं. उन्हें विभाग के शिक्षकों ने बधाई दी है.

DSP becomes principal daughter
प्रिंसिपल की बेटी बनी DSP, विभाग के शिक्षकों ने दी बधाई

By

Published : Jan 29, 2020, 3:33 PM IST

कोरबा:जिले के शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य सुरेश उपाध्याय की बेटी ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में 12वीं रैंक हासिल कर डीएसपी के पद पर चयनित हुई हैं. नूपुर उपाध्याय ने डीएसपी पद पर चयनित होकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. नूपुर ने अपने माता-पिता के साथ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे और संघ के पदाधिकारियों से सौजन्य भेंट की.

डीएसपी के पद पर चयनित हुई नूपुर

संघ के पदाधिकारियों ने नूपुर के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. संघ के जिलाध्यक्ष चौबे ने बताया कि कोरबा जिला के होनहार छात्रा नूपुर का डीएसपी के पद पर चयन होना कोरबा जिले के लिए गर्व की बात है.

पढ़े: वित्त बजट से भूपेश को नहीं है कोई उम्मीद, पीएम पर लगाया नौ रत्नों को बेचने का आरोप

इस मौके पर जिलाध्यक्ष के साथ प्रदेश प्रतिनिधि माया देवी क्षत्रिय, जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा, जिला कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर सोनवानी, जिला महामंत्री संतोष साहू, जिला महासचिव राधे मोहन तिवारी, जिला सचिव गुलाब दास महंत, जिला उपाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, जिला संगठन सचिव प्रेम सिंह कंवर, पोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष राम शेखर पांडेय, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रिका पांडेय,कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष वेदव्रत शर्मा, ब्लॉक मीडिया प्रभारी बसंत मीरि, ईश्वर लदेर,राकेश टंडन सहित संघ के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details