छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशे में पिता बना हैवान, अपने ही 2 माह के बच्चे को पटककर मार डाला - korba news

Drunk father slams his own child to death in korba कोरबा में नशे में पिता हैवान बना. अपने ही 2 माह के बच्चे को पटककर मार डाला. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है

Drunk father slams his own child to death in korba
नशे में पिता बना हैवान

By

Published : Oct 13, 2022, 10:06 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 6:22 AM IST

कोरबा: नशे मेें धुत्त एक युवक ने अपने दो महीने के बच्चे की जान ले ली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. यह पूरा मामला बालको थाना अंतर्गत लालघाट बस्ती में का है. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है. जिसने भी इस घटना को सुना वह सिहर उठा. Drunk father slams his own child to death in korba

इस तरह की बच्चे की हत्या :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सरना मुंडा अपनी पत्नी और बच्चे को अपनाना नहीं चाहता था. उसने पहले पत्नी के साथ विवाद करते हुए मारपीट की फिर बच्चे को उठाकर पटक दिया. गंभीर रूप से घायल मासूम ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.



डायल 112 को किया गया था सूचित : इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर लालघाट के एक जागरुक व्यक्ति ने डायल 112 को सूचना दी. मौके पर पहुंची 112 की टीम ने बच्चे और उसकी मां को अस्पताल पहुंचाया लेकिन मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी.


पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था, संभवत: यही वजह है कि वह बच्चे को अपनाने से इंकार कर रहा था. शराब के नशे में उसने विवाद किया और पत्नी के साथ मारपीट करने के साथ ही बच्चे को भी मार दिया। पत्नी झारखंड की रहने वाली है. जबकि आरोपी लालघाट का निवासी है और दोनों का विवाह कुछ वर्ष पूर्व हुआ था. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

पत्नी से कहा यह नहीं है मेरा बच्चा : बालको थाना के टीआई विजय चेलक ने कहा कि "सरना मुंडा नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी व 2 माह के बच्चे से मारपीट की है. वह अपनी पत्नी से मारपीट करता था, और कहता था कि यह मेरा बच्चा नहीं है. आरोपी ने बच्चे को भी पीटा, जिससे उसे गहरी चोट लगी और अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई है. जिस पर मर्ग कायम करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है".

Last Updated : Oct 14, 2022, 6:22 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details