कोरबा: नशे मेें धुत्त एक युवक ने अपने दो महीने के बच्चे की जान ले ली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. यह पूरा मामला बालको थाना अंतर्गत लालघाट बस्ती में का है. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है. जिसने भी इस घटना को सुना वह सिहर उठा. Drunk father slams his own child to death in korba
इस तरह की बच्चे की हत्या :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सरना मुंडा अपनी पत्नी और बच्चे को अपनाना नहीं चाहता था. उसने पहले पत्नी के साथ विवाद करते हुए मारपीट की फिर बच्चे को उठाकर पटक दिया. गंभीर रूप से घायल मासूम ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
डायल 112 को किया गया था सूचित : इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर लालघाट के एक जागरुक व्यक्ति ने डायल 112 को सूचना दी. मौके पर पहुंची 112 की टीम ने बच्चे और उसकी मां को अस्पताल पहुंचाया लेकिन मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी.