कोरबा: डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) आलोक सहाय मंगलवार को रेलवे स्टेशन सहित कोयला साइडिंग का निरीक्षण करने कोरबा पहुंचे थे. जहां उन्होंने निर्माणाधीन पिट लाइन और रेलवे यार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरबा रेलवे स्टेशन में उपलब्ध सेवाओं की समीक्षा की और कोयला ढुलाई के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.
वहीं कोरबा रेल संघर्ष समिति ने DRM आलोक सहाय से मुलाकात की. इस दौरान संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने कोरबा को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने की मांग रखी है, जिस पर DRM ने रेल संघर्ष समिति को आश्वस्त किया है कि कोरबा को मॉडल स्टेशन के रूप में खड़ा करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे.
रेल संघर्ष समिति के सदस्य मनोज अग्रवाल ने दी जानकारी
रेल संघर्ष समिति के सदस्य मनोज अग्रवाल ने बताया कि DRM आलोक सहाय को ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही जिले के रेलवे स्टेशन में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया है, जिसमें यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्म क्रमांक 1 के बजाय 2 पर खड़ा करने से होने वाली परेशानी शामिल है. मनोज अग्रवाल ने बताया कि जब ट्रेन नियमित रूप से चलती है तब भी कोरबा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर आने वाली गाड़ियों को अचानक प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर आने की अनाउंस की जाती है, जिसके कारण दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानी होती है.