छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: मजदूरों ने ठेका कंपनी पर लगाया बोनस राशि गबन का आरोप - खदान के ड्राईवर परेशान

ठेक कंपनी के कर्मचारियोें ने कलेक्टर से कंपनी प्रबंधन पर बोनस की राशि गबन करने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है.

drivers reached collectorate with their demand
ठेका कंपनी पर बोनस राशि गमन का आरोप

By

Published : Dec 7, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 10:11 AM IST

कोरबा:एसईसीएल के मानिकपुर खदान से कोयला परिवहन में लगे ड्राईवर्स ने एसईसीएल प्रबंधन और ठेका कंपनियों पर बोनस की राशि गबन करने का आरोप लगाया है.

मजदूर ठेका कंपनी के गबन के आरोप को लेकर पहुरंचे कलेक्टोरेट

चालकों ने मामले में कलेक्टर से शिकायत करते हुए कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है.

ड्राइवर अपनी मांग लेकर पहुंचे कलेक्टोरेट
चालक तहक राम पटेल ने बताया कि विनय झा ज्वाइंट वेंटर प्राइवेट कंपनी की ओर से मजदूरों का फर्जी हस्ताक्षर कर बिल पास करा लिया है. उसने बताया कि सेंट्रल बैंक से मिले पेमेंट वाउचर में बोनस की राशि 6212 रुपये दर्ज है. जबकि किसी भी कर्मचारी के बैंक खातें में एक रुपया भी जमा नहीं किया गया है.

पढ़ें- स्वास्थ्य शिविर की तैयारियां पूरी, 186 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

कर्मचारी राजू यादव ने भी अभिनव कंट्रक्शन के प्रबंधन पर मिलीभगत कर बोनस की राशि में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. कंपनी की ओर से 6862 रुपये सालाना बोनस जारी किया गया था, लेकिन राशि मजदूरों के बैंक खाते में नही पहुंची है. मामले की शिकायत एसईसीएल के मानिकपुर महाप्रबंधक से की गई थी, लेकिन मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद कर्मचारियों ने कलेक्टर से इसकी जांच की मांग की है.

Last Updated : Dec 7, 2019, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details