छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुत्थी सुलझी : शीशा टूटने पर गुस्साए ड्राइवर ने हेल्पर को पीट-पीट कर मार डाला

पुलिस ने गोपालपुर के पास हुई हत्या के मामले में आरोपी को खोज निकाला है. गाड़ी का साइड मिरर टूट जाने पर आरोपी ने युवक की पिटाई की थी.

आरोपी ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में

By

Published : Oct 20, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Oct 20, 2019, 9:11 AM IST

कोरबा: पुलिस ने गोपालपुर में हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. टैंकर ड्राइवर ने ही वाहन का शीशा टूटने पर नाराज होकर हेल्पर की लोहे के रॉड से पिटाई कर हत्या की थी. करतला विकासखंड के सेन्द्रिपाली निवासी बलिराम चंद्रा हेल्पर का काम करता था. उसके सिर और अन्य हिस्सों में गहरे जख्म के निशान मिले थे. दर्री पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में थी.

हत्या के आरोपी को पुलिस ने खोज निकाला है

दूसरे टैंकर के ड्राइवर ने दी जानकारी

दूसरे टैंकर के ड्राइवर रायगढ़ निवासी जयराम बरेठ ने घटना की रात मृतक के साथ मारपीट होते देखा था, लेकिन दूर से देखने के कारण वह पुलिस को यह नहीं बता पाया कि हेल्पर को पीटने वाला व्यक्ति कौन है. पुलिस ने जयराम की दी हुई जानकारी के आधार पर खोजबीन शुरू की और आरोपी को चंद्रपुर के पास पकड़ लिया.

पढ़ें :कोरबा : हाईटेंशन टावर पर चढ़ा मानसिक रूप से कमजोर युवक

जेक रॉड से की थी पिटाई

मामले में टैंकर ड्राइवर कृष्णपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने आरोपी ने हेल्पर की हत्या करना स्वीकार किया. उसने बताया कि मृतक बलिराम घटना की रात उसके टैंकर के केबिन में घुसा था, जैसे ही ड्राइवर की नींद खुली, बलिराम नीचे कूद गया. इस दौरान उसके वाहन का साइड मिरर टूट गया, जिससे ड्राइवर को गुस्सा आ गया और उसने गाड़ी में रखे जेक रॉड से बलिराम पिटाई कर दी.

Last Updated : Oct 20, 2019, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details