छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा: नौकरी के पहले दिन ड्राइवर की हादसे में मौत - हादसे में ड्राइवर की मौत

नौकरी के पहले दिन ड्राइवर हादसे का शिकार हो गया. धनरास राखड़ डेम में हुए हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है.

Driver dies in accident
ड्राइवर की हादसे में मौत

By

Published : Mar 10, 2021, 3:51 AM IST

Updated : Mar 10, 2021, 4:42 AM IST

कोरबा/कटघोरा: धनरास राखड़ डेम में रात 11 बजे एक व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया. सूचना के बाद 112 और 108 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घायल व्यक्ति को अंदरूनी चोट होने पर 108 की मदद से कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टर ने परीक्षण के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

ड्राइवर की हादसे में मौत
सोहेल नाम का व्यक्ति जो धनरास में ट्रेलर का सहचालक है. उसने कटघोरा थाना में घटना की जानकारी दी. उसने बताया कि मृतक कटघोरा के कसनिया का निवासी है. वह उसे नौकरी के लिए सोमवार को ही राखड़ डेम लेकर आया था. जहां रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक उसकी ड्यूटी थी. बीती रात उसने अपनी गाड़ी में राखड़ लोड कराने के लिए गाड़ी लोडिग पॉइंट की लाइन में खड़ी की. बजरंग सिंह इस दौरान लघुशंका के लिए लगा. इस दौरान वह ट्रेलर की चपेट में आ गया.

3 दिनों से लापता बच्ची का शव कुएं में मिला

परिजनों को सौंपा गया शव

कटघोरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. कटघोरा पुलिस ने ट्रेलर को जब्त करके चालक लालू को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस केस में आगे की जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 10, 2021, 4:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details