कोरबा/कटघोरा: धनरास राखड़ डेम में रात 11 बजे एक व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया. सूचना के बाद 112 और 108 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घायल व्यक्ति को अंदरूनी चोट होने पर 108 की मदद से कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टर ने परीक्षण के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
कटघोरा: नौकरी के पहले दिन ड्राइवर की हादसे में मौत - हादसे में ड्राइवर की मौत
नौकरी के पहले दिन ड्राइवर हादसे का शिकार हो गया. धनरास राखड़ डेम में हुए हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है.
ड्राइवर की हादसे में मौत
परिजनों को सौंपा गया शव
कटघोरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. कटघोरा पुलिस ने ट्रेलर को जब्त करके चालक लालू को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस केस में आगे की जांच कर रही है.
Last Updated : Mar 10, 2021, 4:42 AM IST