कोरबा : जिले के सरकारी अस्पतालों में दो शिफ्ट में OPD सेवाएं शुरू किए जाने को लेकर डॉक्टरों का विरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में आम सहमती नहीं बन पाने के बाद गुरुवार से डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. पहले OPD की सेवाएं बाधित की गई थी और अब आपातकालीन सेवाओं को भी ठप कर दिया गया है.
हड़ताल की वजह से मरीज और मितानिनों को कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. मामले में स्वास्थ्य विभाग कह रहा है कि, 'वैकल्पिक तौर पर दूसरे डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है'.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डॉक्टर
सरकारी अस्पतालों में नए नियम लागू करने से सरकार और डॉक्टरों में ठन गई है. अपनी मांगों को लेकर डॉक्टर अड़ गए हैं और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. पहले तो सिर्फ ओपीडी सेवाओं को बंद किया गया था, लेकिन अब आपातकालीन सेवाओं को भी ठप कर दिया गया है, जिससे सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की परेशानी बढ़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को अस्पताल लेकर आने वाली मितानिनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.