छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : हड़ताल पर डॉक्टर, मरीज हो रहे परेशान

कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 डॉक्टर हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Doctor on strike in katghora hospital
हड़ताल पर डॉक्टर

By

Published : Jan 18, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 8:07 PM IST

कोरबा: कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है. सुबह-शाम दोनों समय ओपीडी सेवा शुरू करने के सरकारी आदेश का डॉक्टर विरोध कर रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से संविदा पर नियुक्त डॉक्टर और आयुर्वेद के डॉक्टरों के भरोसे इलाज किया जा रहा है.

हड़ताल पर डॉक्टर, मरीज हो रहे परेशान

वनांचल क्षेत्र और आसपास से अस्पताल पहुंचने वाले मरीज परेशान हो रहे हैं. ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड को आयुर्वेद डॉक्टरों के भरोसे और संविदा में नियुक्त MBBS डॉक्टरों के भरोसे छोड़ दिया गया है. जिसकी वजह से मरीजों को इलाज के बगैर निराश होकर लौटना पड़ रहा है.

डॉक्टरों ने दी थी चेतावनी

डॉक्टरों ने गुरुवार को दोपहर तक समय दे रखा था कि तीन बजे तक सरकार उनकी मांगों के बारे में विचार करती है तभी वे काम पर रहेंगे. ड्यूटी पीरियड में होने के बाद भी डॉक्टर नए मरीजों का इलाज करने से बचते रहे.

Last Updated : Jan 18, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details