कोरबा: कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है. सुबह-शाम दोनों समय ओपीडी सेवा शुरू करने के सरकारी आदेश का डॉक्टर विरोध कर रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से संविदा पर नियुक्त डॉक्टर और आयुर्वेद के डॉक्टरों के भरोसे इलाज किया जा रहा है.
वनांचल क्षेत्र और आसपास से अस्पताल पहुंचने वाले मरीज परेशान हो रहे हैं. ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड को आयुर्वेद डॉक्टरों के भरोसे और संविदा में नियुक्त MBBS डॉक्टरों के भरोसे छोड़ दिया गया है. जिसकी वजह से मरीजों को इलाज के बगैर निराश होकर लौटना पड़ रहा है.