कोरबा:कोतवाली थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में जनपद पंचायत सदस्य के पति सहित 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है . जनप्रतिनिधि के पति पर दूसरी महिला से छेड़छाड़ करने और उसके पति से मारपीट का आरोप है.
18 मार्च की रात करीब 11 बजे पीड़ित महिला ने रामपुर पुलिस चौकी में जनपद पंचायत की सदस्य के पति अरविंद भगत के साथ अन्य आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपियों पर महिला का पीछा कर छेड़छाड़ करने का आरोप है.