कोरबा: पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने जिला कलेक्टर किरण कौशल को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने करतला के जनपद सदस्य रज्जाक अली और जनपद सीईओ जीके मिश्रा पर पंचायत चुनाव में लाखों रुपये की गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
ननकीराम कंवर ने कलेक्टर को लिखा पत्र उन्होंने पत्र में जनपद सीईओ पर आचार संहिता के दौरान जनपद सदस्य रज्जाक अली को चेक जारी करने का जिक्र किया है. साथ ही रज्जाक अली पर उन पैसों का चुनाव में दुरुपयोग करने की भी बात कही है.
बता दें कि बुधवार को रज्जाक अली ने प्रेसवार्ता कर ननकीराम कंवर पर धमकी देने और झूठे केस में फंसाने का गंभीर आरोप लगाया था. हालांकि रज्जाक ने इन आरोपों के संबंध में कोई सबूत पेश नहीं किया था.
निर्वाचन शून्य करने की मांग
इस घटना के बाद कंवर ने जनपद सदस्य और जनपद सीईओ पर लाखों रुपए की गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कलेक्टर से इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है. साथ ही जनपद सदस्य का चुनाव जीतने वाली रज्जाक की पत्नी समीना खातून का निर्वाचन शून्य करने की भी मांग की है.