कोरबा: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोरबा जिला प्रशासन ने मार्च में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए कोविड 19 प्रोटोकॉल जारी की है. मार्च के अंतिम सप्ताह में होली, शब-ए-बारात और पाम संडे को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाना होगा. जिला प्रशासन ने इन सभी पर्वों पर सभी समाज प्रमुखों से हैंड सैनिटाइजेशन, मास्क का उपयोग और आपस में दो गज दूरी की का सख्ती से पालन कराने की अपील की है. कलेक्टर किरण कौशल ने त्योहारों को सौहार्द्रपूर्ण और कोरोना से सुरक्षा बरतते हुए मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक ली.
दस फीट से उंची नहीं होगी होलिका
होलिका दहन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क से अच्छी तरह मुंह को ढंकने और हाथों को सैनिटाइज करने जैसी व्यवस्थाएं समिति संचालकों की जिम्मेदारी होगी. होलिका दहन खुले स्थानों पर ही किया जा सकेगा. बिजली के ट्रांसफार्मरों और तारों के नीचे होलिका दहन नहीं किया जा सकेगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेसिडेंशियल सोसाइटियों और निजी निवासों पर होली मिलन के कार्यक्रम में कम से कम लोगों के शामिल होने या ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित नहीं करने की अपील जिला प्रशासन ने लोगों से की है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार होलिका दहन कार्यक्रमों में कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा. इसका उल्लंघन पर समिति संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.