कोरबा: आधी रात को करतला विकासखंड के गांव छुइया में मतदाताओं को लुभाने के लिए साड़ी और कंबल बांटने की बात पर विवाद हो गया. सुबह तक गांव में जमकर विवाद होता रहा. इस विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें जनपद पंचायत करतला के वर्तमान उपाध्यक्ष रज्जाक अली और एक सरपंच प्रत्याशी हेमलाल कंवर के बीच वाद-विवाद हुआ है.
कोरबा: आधी रात साड़ी और कंबल बांटने पर विवाद, जनपद प्रत्याशी को धमकाने का आरोप - korba updated news
छुइया में मतदाताओं को लुभाने के लिए साड़ी और कंबल बांटने पर गांव में जमकर विवाद हुआ है.
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि उपाध्यक्ष रज्जाक अली की पत्नी इस बार क्षेत्र क्रमांक 22 से जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं इसलिए वह आधी रात को गांव में जबरदस्ती साड़ी और कंबल का वितरण कर रहे हैं. रज्जाक और सरपंच प्रत्याशी हेमलाल के बीच जमकर वाद-विवाद हुआ और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस मामले में जिला उपनिर्वाचन अधिकारी कमलेश नंदिनी साहू ने कहा कि मामले की सूचना मिली है. जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
नोट : ETV भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.