कोरबा: रामपुर विधानसभा के तुमान ग्राम पंचायत का पुराना तालाब जलकुंभी से घिर गया है. ग्रामीणों ने सरपंच और पंच पर आरोप लगाया है कि तालाब की साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. जलकुंभी के कारण निस्तारी के दौरान खुजली की शिकायतें मिल रही है. पुराने तालाब के चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. गंदगी और जलकुंभी के कारण गांव के लोगों को परेशानी हो रही है.
बरसात के पहले सरपंच की ओर से तालाब का गहरीकरण और साफ-सफाई करवाया जाता है. बरसात के बाद तालाब में फिर से गंदगी से भर जाता है.