कोरबा:करतला के सलीहाभाठा पंचायत की अधिकतर गलियों और नालियों में गंदगी का अंबार है. कचरे का कूड़े का गालियों में ढेर लगा हुआ है. सलीहाभाठा पंचायत में लापरवाही पूर्वक कचरे को बाहर ना फिंकवाकर गांव के बीचों बीच ही फेंक दिया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोग समेत राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गंदगी के कारण लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
पढ़ें: कांंकेर में अब तक नहीं हुआ कचरों का इंतजाम, निजी जमीन पर डंप करने का लोगों ने किया विरोध
ग्रामीण रामप्रसाद और सावित्री ने बताया कि जनप्रतिनिधियों पर समस्या का ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था तो अब पूर्ण रूप से अधमरा है. राम प्रसाद ने बताया कि कम से कम 2 महीने हो गए हैं. रोड किनारे कचरा पड़ा है. सरपंच ने सफाई नहीं कराई है. जहां गंदगी है, वहां पर एक आंगनबाड़ी भवन भी है. जहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. बावजूद इसके गांव का सरपंच सफाई को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है.
पढ़ें: SPECIAL: राजधानी के कचरे से बनाया जा रहा खाद, अब सफाई के साथ दिखेगी हरियाली