छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए क्यों छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का पदाधिकारी हुआ गिरफ्तार? - कोरबा न्यूज

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी दिलीप मिरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है. निजी कंपनी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी. जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

dileep-miri-of-chhattisgarh-kranti-sena-arrested
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का दिलीप मिरी गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 7:55 PM IST

कोरबा: रास्ता रोककर मारपीट बलवा और लूट के आरोप में पुलिस ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी दिलीप मिरी को गिरफ्तार किया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. बता दें एक निजी कंपनी की ओर से उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का दिलीप मिरी गिरफ्तार

दीपिका थानेदार हरीश टांडेकर ने बताया कि कुछ दिन पहले रतिजा स्थित एक निजी कंपनी के पावर प्लांट के सामने दिलीप मिरी और उसके समर्थकों ने धरना प्रदर्शन करते हुए गेट को जाम किया था. इससे कंपनी की कार्यों पर असर पड़ा. कंपनी की ओर से एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. शिकायत में रास्ता रोककर कर्मचारियों से मारपीट और लूट का आरोप लगाया गया था.

पढ़ें:कोरबा: विवादों में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, पदाधिकारियों पर नौकरी के नाम पर उगाही का आरोप

पुलिस ने की मामले की जांच

कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की . जिसके बाद शनिवार को एक आरोपी दिलीप मिरी को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ दीपका थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. एक आरोपी उमा गोपाल ने थाने में समर्पण किया है.

पढ़ें:नकली खाद, बीज और कीटनाशक के विरोध में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का धरना प्रदर्शन

थानेदार ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. क्रांति सेना ने केस को फर्जी बताया है. दिलीप की गिरफ्तारी की खबर सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने पहुंचे थे. लोगों ने दिलीप को रिहा करने की मांग पुलिस से की है. लेकिन पुलिस ने कानूनी प्रावधानों का हवाला देकर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Jan 24, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details