छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में सेल्फी लेने नदी में उतरे लड़के, बांगो डैम का गेट खुलने से तेज बहाव में फंसे, डायल 112 ने यूं बचाया

boys trapped in river in Korba: कोरबा में बांगो डैम का गेट खुलने से तेज बहाव में सेल्फी लेने गए युवा फंस गए. जिसे डायल 112 ने रेस्क्यू कर बचाया.

Boys trapped in the river to take selfie
सेल्फी लेने नदी में उतरे लड़के फंसे

By

Published : Feb 19, 2022, 5:40 PM IST

कोरबा: बांगो डैम के पास 3 लड़के सेल्फी लेने के चक्कर में तेज बहाव पानी में फंस (boys trapped in river in Korba) गए. हालांकि लोगों ने तुरंत डायल 112 पर फोन किया, जिसके बाद उनकी जान बचा ली गई.

यूं फंसे लड़के

ये लड़के बांगो डैम के पास सेल्फी ले रहे थे. तीनों ही पानी कम होने पर नदी में उतर कर सेल्फी ले रहे थे. इतने में बांगो डैम के पावर प्लांट का गेट खुला और नदी में पानी भर गया.तीनों ही किशोर पानी से बुरी तरह से घिर गए. किसी तरह वह ऊंचे स्थान पर बने हुए थे. वहां मौजूद लोगों ने डायल 112 में फोन किया. जिसके बाद उनकी जान बची.

कोरबा में सेल्फी लेने नदी में उतरे लड़के

रस्सी की मदद से निकाला गया बाहर

लड़कों के नदी में फंसे होने की घटना की सूचना डायल 112 को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 की टीम ने घण्टों की मशक्कत के बाद तीनों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला. 112 का चालक विकास राजपूत आरक्षक चन्द्रभवन कंवर की स्थानीय लोगों ने तारीफ भी की.

यह भी पढ़ें: शादी से लौट रही एमपी की महिला की ट्रक से कुचलकर मौत, कल व्यवसायी की गई थी जान

तीनों लड़के सुरक्षित

मौके पर पहुंचकर डायल 112 के जवान ने देखा कि तीन बच्चे लगभग 15 से 17 साल के बांगो डेम के नीचे बने पुल के बीच में पिकनिक मनाने गए थे. शाम को पावर प्लांट का डेम का गेट खुलने का समय हुआ तो पानी का जलस्तर बढ़ने लगा. जिससे तीनों लड़के बीच धार में ही फंस गए. सबसे पहले तत्काल टीम के माध्यम से डेम के खुले गेट को बंद कराया गया फिर रस्सी के सहारे तीनों को आसपास के लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया. फिलहाल तीनों बच्चे सुरक्षित हैं, जिन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details