कोरबा: भाजपा जिला संगठन के चुनाव की तैयारी और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा करने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जिला कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं से साथ बैठक की.
धरमलाल कौशिक ने नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी की तुलना चारा घोटाले से की बैठक के बाद कौशिक ने पत्रकारों से बात करते हुए नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम को बीजेपी के पक्ष में आने की बात कही है. साथ ही अजीत जोगी के जाति मामले से लेकर कई मुद्दों पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.
नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी नियुक्त
धरमलाल कौशिक ने कहा कि सभी निकाय में चुनाव प्रभारी नियुक्त कर लिए गए हैं. बहुत जल्द निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश स्तर पर बैठक की जाएगी. परिसीमन और आरक्षण तय करने की प्रक्रिया के बाद कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया जाएगा. निकाय चुनाव के परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे.
8 महीने में जनता ने जान लिया है कांग्रेस का हाल
कौशिक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस के 8 महीने के कार्यकाल को प्रदेश की जनता ने आंक लिया है. प्रदेश की जनता के हित में अब तक कोई भी योजना सरकार ने शुरू नहीं की है, साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी को भी भ्रष्टाचार करने का जरिया बताया है. उन्होंने कहा है कि, यह घोटाला लालू यादव के चारा घोटाले से भी बड़ा होगा.
पढे़ें : अजीत जोगी ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, समिति के फैसले को दी चुनौती
जोगी जाति मामले में कांग्रेस को घेरा
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी अपने आप को सरेंडर क्यों कर रहे हैं. यह वही कांग्रेस के लोग हैं जिन्होंने अजीत जोगी को आदिवासी बताकर मुख्यमंत्री बनाया था.