छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री के वायरल वीडियो पर बोले नेता प्रतिपक्ष-पुलिस ने जान-बूझकर मूणत को उकसाया, डटकर करेंगे मुकाबला

Leader of Opposition Dharamlal Kaushik PC in Korba : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सोमवार को कोरबा पहुंचे. यहां उन्होंने मूणत प्रकरण पर तीखा बयान दिया. उन्होंने पुलिस पर मूणत को उकसाने का आरोप लगाया.

Leader of Opposition Dharamlal Kaushik PC in Korba
धरमलाल बोले मूणत को पुलिस ने जान बूझकर उकसाया

By

Published : Feb 7, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 7:02 PM IST

कोरबा :छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरबा में पक्ष और विपक्ष के बीच चली आ रही गहमागहमी पर तीखा बयान दिया है. उन्होंने पूर्व मंत्री राजेश मूणत के वायरल वीडियो पर कहा कि पुलिस ने जानबूझकर ऐसी परिस्थितियां निर्मित की जिससे माहौल गहमागहमी वाला बन जाए. पूर्व मंत्री राजेश मूणत को उकसाया गया.

कौशिक ने दी सफाई, कहा-भाजपाइयों में टेरर पैदा करने का प्रयास
रायपुर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के (Union Minister Jyodiraditya Scindia visit to Raipur) क्रम में कांग्रेस और भाजपा के बीच गतिरोध बढ़ गया है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया, जिसके बाद उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. उसमें वह अपशब्दों का उपयोग करते हुए दिख रहे हैं. पुलिस से भी उनकी तीखी बहस हुई है. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी थाने में धरना दिया. इधर, सोमवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरबा पहुंचे. यहां उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में जिस तरह से राजनीति चल रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं को दबाने का कुचलने का, उनमें टेरर पैदा करने और भयादोहन करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन हम दबने वाले नहीं हैं. हम पूरी शक्ति के साथ मुकाबला करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व मंत्री का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जान-बूझकर ऐसे हालात पैदा किये जिससे माहौल गहमागहमी वाला बन जाए. किसी एक व्यक्ति से अगर कोई धक्का-मुक्की करेगा, उसे उकसाएगा तो उसके मुंह से कुछ न कुछ तो निकलेगा ही. हमारे कार्यकर्ताओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. झूठी एफआईआर दर्ज की जा रही है.

विधानसभा में उठाएंगे जमीन फर्जीवाड़ा मामला
कोरबा में नेशनल हाईवे का मुआवजा वितरण और जमीन फर्जीवाड़ा मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सिर्फ कोरबा की बात नहीं है. पूरे छत्तीसगढ़ में जहां कहीं भी नहर, सड़कें या डैम बन रहा हो, वहां इस तरह के फर्जीवाड़े हो रहे हैं. प्रतिबंधित अवधि में जमीनों की रजिस्ट्री नहीं होनी चाहिए. यदि ऐसा हुआ है तो उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस मुद्दे को हम विधानसभा तक लेकर जाएंगे. इसमें सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेंगे.

प्रमोशन में आरक्षण का समर्थन
प्रमोशन में आरक्षण के मामले में प्रदेश सरकार और करीब 28 सरकारी कर्मचारियों के संगठन आमने-सामने हैं. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि हम प्रमोशन में आरक्षण का समर्थन करते हैं. हमने सरकारी कर्मचारियों के संगठनों का समर्थन किया है और जो भी नियमानुसार कार्रवाई है, वह करते हुए कर्मचारियों को लाभ मिलना चाहिए

Last Updated : Feb 8, 2022, 7:02 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details