कोरबा :छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरबा में पक्ष और विपक्ष के बीच चली आ रही गहमागहमी पर तीखा बयान दिया है. उन्होंने पूर्व मंत्री राजेश मूणत के वायरल वीडियो पर कहा कि पुलिस ने जानबूझकर ऐसी परिस्थितियां निर्मित की जिससे माहौल गहमागहमी वाला बन जाए. पूर्व मंत्री राजेश मूणत को उकसाया गया.
कौशिक ने दी सफाई, कहा-भाजपाइयों में टेरर पैदा करने का प्रयास
रायपुर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के (Union Minister Jyodiraditya Scindia visit to Raipur) क्रम में कांग्रेस और भाजपा के बीच गतिरोध बढ़ गया है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया, जिसके बाद उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. उसमें वह अपशब्दों का उपयोग करते हुए दिख रहे हैं. पुलिस से भी उनकी तीखी बहस हुई है. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी थाने में धरना दिया. इधर, सोमवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरबा पहुंचे. यहां उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में जिस तरह से राजनीति चल रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं को दबाने का कुचलने का, उनमें टेरर पैदा करने और भयादोहन करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन हम दबने वाले नहीं हैं. हम पूरी शक्ति के साथ मुकाबला करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व मंत्री का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जान-बूझकर ऐसे हालात पैदा किये जिससे माहौल गहमागहमी वाला बन जाए. किसी एक व्यक्ति से अगर कोई धक्का-मुक्की करेगा, उसे उकसाएगा तो उसके मुंह से कुछ न कुछ तो निकलेगा ही. हमारे कार्यकर्ताओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. झूठी एफआईआर दर्ज की जा रही है.