छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की मंशा से काम कर रही है कांग्रेस सरकार: धरमलाल कौशिक

नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक सोमवार को कोरबा दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला और भाजपा की जीत का दावा किया.

dharamlal kaushik
धरमलाल कौशिक

By

Published : Nov 10, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 12:34 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक सोमवार को अल्प प्रवास पर कोरबा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्तमान सरकार हर चीज में कमीशन और भ्रष्टाचार ढूंढ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में पेमेंट शीट के अनुसार ट्रांसफर-पोस्टिंग हो रही है और इसके सबूत खुद बिलासपुर विधायक और संसदीय सचिव ने दिए हैं. सरकार ने इसे सिस्टम बना लिया है कि जैसे ही जिले में नए एसपी की पोस्टिंग होती है, सारे टीआई का ट्रांसफर कर दिया जाता है.

भ्रष्टाचार करने में लगी है कांग्रेस की सरकार

लखनलाल देवांगन के घर पहुंचे थे धरमलाल कौशिक

पूर्व संसदीय सचिव और वर्तमान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल देवांगन की माता का निधन हो गया था. मंगलवार को तेरही कार्यक्रम है. तेरही कार्यक्रम के एक दिन पहले धरमलाल कौशिक लखनलाल से मिलने उनके घर पर पहुंचे थे और सोमवार देर रात मरवाही के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने जिला भाजपा कोषाध्यक्ष विकास महतो के निवास पर पत्रकारों से चर्चा की और कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी.

मरवाही उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा
मरवाही लगातार उपेक्षित इसलिए जीतेंगे चुनाव

धरमलाल कौशिक ने मरवाही उपचुनाव में भाजपा की जीत होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मरवाही हमेशा से उपेक्षित रहा है, इसलिए हम वहां चुनाव जीतेंगे. मरवाही में विकास कार्य करना तो दूर की बात है, सरकार वहां के सड़कों के गड्ढों तक को पाटने में नाकाम रही है. सरकार की नाकामियों के कारण ही मरवाही की जनता बीजेपी को चुनेगी.

धान खरीदी नहीं करना चाहति कांग्रेस सरकार
धान खरीदी पर बोले कौशिक

धान खरीदी के मामले में धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब वर्तमान सीएम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे, तब वह लगातार यह कहते थे कि 1 नवंबर से धान खरीदी नहीं होनी चाहिए. बाद में हमने धान खरीदी को 15 नवंबर से शुरू किया, लेकिन हम किसानों से उनका पूरा धान खरीदते थे. वर्तमान में प्रदेश सरकार जोकि खुद को किसानों का हितैषी बताती है, वह किसानों के धान खरीदने से कतरा रही है, बहाने बना रही है. कौशिक ने कहा कि सामने दिवाली का त्योहार है. किसान कमाई चाहते हैं, इसलिए वो औने-पौने दाम में धान बेचने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि किसान जल्द से जल्द धान खरीदी शुरू करने की मांग कर रहे हैं, जिसमें भाजपा उनके साथ है.

भाजपा की बी टीम पर बयान

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रबी फसलों की सिंचाई के लिए 2 लाख 16 हजार 924 हेक्टेयर में जलापूर्ति का लक्ष्य

प्रदेश में रेत माफियाओं का राज

सीएम भूपेश बघेल ने अमित जोगी के भाजपा को समर्थन देने के बाद JCCJ को भाजपा की बी टीम बताया था. इस सवाल पर कौशिक ने कहा कि सब बातें पुरानी हो चुकी है, जोगी कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है और न ही कोई बी टीम है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से माफिया राज शुरू हो गया है. रेत खदानों में कलेक्टर किरण कौशल ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही है, लेकिन स्थानीय कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से तो चोर डरते हैं. अगर कांग्रेस के मन में किसी तरह का कोई चोर नहीं है, तो उन्हें सीसीटीवी से कैसा डर. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी लगाने से इनके ही राजस्व में बढ़ोतरी होगी, लेकिन सरकार अवैध काम करना चाहती है, इसलिए वो कैमरे से बचना चाह रहे हैं.

प्रदेश में रेत माफियाओं का राज
Last Updated : Nov 10, 2020, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details