कोरबा: बालको कैप्टिव पॉवर प्लांट का संचालन पिछले 3 सालों से बंद है. सीटू ने इसे फिर से शुरू करने की मांग की है. इस प्लांट के शुरू होने से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. इससे हजारों युवा लाभान्वित होंगे. सीटू के पदाधिकारियों ने कैप्टिव प्लांट को शुरू करने के लिए सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की है.
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. सीटू के जिलाध्यक्ष एसएन बनर्जी ने बताया कि बालको प्रबंधन ने कैप्टिव पॉवर प्लांट का संचालन 2017 से बंद कर दिया था. प्रबंधन ने संयंत्र को फिर से स्टार्ट करने के लिए भारत एल्यूमिनियम एम्पलाइज यूनियन को लिखित में पत्र दिया था. तीन साल बीत जाने के बाद भी इसे शुरू नहीं किया गया है. इस कारण प्लांट पर आश्रित हजारों श्रमिक, छोटे व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर्स का रोजगार भी बंद है.