छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : ठेकाकर्मियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, ठेकेदार की मनमानी से निजात दिलाओ सरकार - कोरबा न्यूज

कलेक्टर जनदर्शन में महामाया कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकाकर्मी पहुंचे और ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उचित पारिश्रमिक दिलवाने की मांग की.

ठेकाकर्मियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

By

Published : Aug 22, 2019, 10:12 AM IST

Updated : Aug 22, 2019, 10:46 AM IST

कोरबा : CSEB मर्यादित कोरबा ईस्ट के महामाया कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेका कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इन ठेका कर्मचारियों का कहना है कि, 'ठेकेदार मनमानी करते हुए उन्हें उचित पारिश्रमिक नहीं दे रहा है'.

ठेका कर्मचारियों की मांग

कलेक्टर जनदर्शन में गुहार लगाने पहुंचे इन ठेका कर्मचारियों ने कहा कि, 'हम सभी महामाया कंस्ट्रक्शन के अंतर्गत टरबाइन ऑपरेटर के रूप में काम करते हैं. शासन द्वारा 388 रुपए प्रतिदिन पारिश्रमिक तय किया गया है, लेकिन ठेकेदार हमें सिर्फ 280 रुपए प्रतिदिन दे रहा है'.

'ठेकेदार कर रहा मनमानी'
ठेका कर्मचारियों का कहना है कि, 'नए लोगों को भी ठेकेदार सिर्फ 225 रुपए प्रतिदिन भुगतान कर रहा है. साथ ही मनमानी करते हुए कभी भी उनसे काम लिया जाता है'.

पढ़ें - कोरबा : एलिफेंट रिजर्व के विरोध में लेमरू के रहवासी, कहा - 'जान दे देंगे लेकिन यहां से नहीं हटेंगे'

ITI होल्डर हैं ठेका कर्मचारी
उन्होंने बताया कि, 'हम सभी आईटीआई होल्डर हैं और काम की भी समझ है, लेकिन ठेकेदार की मनमानी से परेशान हैं'.

Last Updated : Aug 22, 2019, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details