छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

korba crime news: कोरबा के करतला में राशन के लिए अवैध वसूली का मामला, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश ! - पीडीएस दुकान से राशन प्रदान नहीं किया जा रहा

कोरबा के करतला विकासखंड ग्राम गिधौरी में सरपंच और पीडीएस संचालक द्वारा वसूली का अनोखा सिस्टम तैयार किया गया. सरकारी राशन वितरण के दौरान ग्रामीणों को चंदा देने के लिए मजबूर कर दिया गया. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, खबर कोरबा कलेक्टर संजीव झा तक पहुंच गई. अब कलेक्टर ने इस पूरे मामले पर जांच बिठाई है. जिसके बाद जांच के आदेश दिये गए हैं, जांच के बाद कार्रवाई हो सकती है. Demand donations for government ration in korba

Demand donations for government ration in korba
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

By

Published : Mar 14, 2023, 11:20 PM IST

कोरबा: कोरबा के गांव गिधौरी में बिना चंदा दिए शासकीय राशन दुकान से राशन नहीं मिलने की बात स्थानीय ग्रामीणों ने कही. जानकारी के अनुसार 100 रूपए चंदा जमा करने पर ही ग्रामीणों को राशन दिया जा रहा था. चंदा नहीं देने की स्थिति में ग्रामीणों को पीडीएस दुकान से राशन प्रदान नहीं किया जा रहा था. कलेक्टर तक मामला पहुंचा. फिर कलेक्टर ने जांच टीम बिठाई है. अब ग्रामीणों को रियायती दर पर मिलने वाले सरकारी राशन के लिए किए जा रहे इस अवैध वसूली की जांच की जायेगी.

सरपंच के पति और दुकान संचालक पर आरोप: राशन लेने ग्रामीणों की लंबी कतार लग गई थी. ग्रामीण निचले तबके से भी आते हैं, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं. ऐसे में इनके लिए ₹100 रूपये भी बड़ा महत्व रखता है. ग्रामीणों ने विरोध किया, जानकारी जिला मुख्यालय पर पहुंच गई. जिसके बाद इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें महिला सरपंच के पति और पीडीएस दुकान के संचालक की मिलीभगत है.

यह भी पढ़ें:korba latest news: NTPC में मजदूरों के खाते में दिखावे के भुगतान का आरोप, लेबर कमिश्नर में सुनवाई के बाद होगी कार्रवाई !


कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश:कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने पूरे मामले की विस्तृत जांच की बात कही है. मामले में दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए एसडीएम कोरबा को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने एसडीएम कोरबा से मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. दोषी पाए जाने पर गरीबों से वसूली करने वालों पर ठोस कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए हैं".

ABOUT THE AUTHOR

...view details