कोरबा: भूख से बेहाल खाने की तलाश में भटकता हुआ एक चीतल पावर प्लांट में घुस गया. जिससे पूरे दिन प्लांट के अंदर हलचल की स्थिति बनी रही. लोगों की भीड़ को देखकर चीतल भी घबराया दिख रहा था.
कोरबा: पावर प्लांट में घुसा चीतल, वायरल हो रहा है वीडियो - चीतल पावर प्लांट में
खाने की तलाश में एक चीतल पावर प्लांट में घुस गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
चीतल
कटघोरा वनमंडल के बनबांधा गांव के पावर प्लांट में एक चीतल घुस आया. जिसे देखते ही मजदूरों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, थोड़े ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई. लोगों के शोर और मशीनों की आवाज से चीतल घबरा गया और इधर-उधर भागने लगा. चीतल का ये वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.
Last Updated : Nov 18, 2019, 12:16 PM IST