कोरबा:जिले के दीपका नगर पालिका क्षेत्र के बतारी जंगलों से लगे खेत में एक हिरण का मृत शव पड़ा मिला. बारिश होने के बाद किसान अपने खेत में कृषि कार्य करने पहुंचा, तो उसे मौके पर हिरण के शव को घेरकर 4-5 कुत्ते भी खड़े हुए दिखे. इसे देखकर उसने वार्ड पार्षद रामकुमार कंवर को इसकी जानकारी दी.
पार्षद ने मौके पर जाकर देखा तो मृत हिरण के कान और पूछ कटे हुए थे. जिसके बाद घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के रेंजर मौके पर पहुंचे और जांच की. रेंजर ने जानकारी दी की हिरण पर किसी धारदार हथियार से हमला किए जाने की आंशका है. हिरण के गले में मारने के निशान हैं. वहीं पूंछ भी कटी हुई मिली. जांच के बाद हिरण का दाह संस्कार किया गया.