कोरबा: दीपका में पुलिसकर्मियों ने शहीद संजय श्रीवास को श्रद्धांजलि अर्पित की है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दीपका पुलिस ने शहीद संजय श्रीवास के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और शहीद को श्रद्धांजलि दी. 27 सितंबर 2013 को पंजाब के भटिंडा के समीप सीमा पर ड्यूटी के दौरान एक आतंकवादी हमले में संजय श्रीवास शहीद हो गए. स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें याद किया गया.
पढ़ें:धमतरी: स्वतंत्रता दिवस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने फहराया तिरंगा, दी शुभकामनाएं
15 अगस्त के मौके पर दीपका पुलिस शहीद संजय श्रीवास के घर जाकर उनकी बुजुर्ग माता दुर्गाबाई श्रीवास और शहीद के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना है. मौके पर दीपका थाना प्रभारी हरीश टांडेकर, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार जोगी समेत अन्य स्टाफ उपस्थित थे. दीपका पुलिस के इस कार्य की इलाके में काफी प्रशंसा हो रही है.