कोरबा: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट है. रविवार को जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई है. इसी क्रम में दीपका के नायब तहसीलदार और पुलिस की टीम ने नगर भ्रमण किया. बता दें कि नगर में धारा 144 लागू है. ऐसे में भ्रमण के जरिए नगर के हालतों का जायजा लिया गया.
कोरोना पर कोरबा प्रशासन अलर्ट, लोगों को दी जा रही है हिदायत - visited the city due to Corona virus
कोरोना के मद्देनजर कोरबा प्रशासन हरकत में है. दीपका तहसलीदार और पुलिस की टीम ने शहर का दौरा किया और लोगों से धारा 144 को पालन करने की बात कही है.
दीपका पुलिस और नायब तहसीलदार ने किया नगर भ्रमण
भ्रमण के दौरान पुलिस ने लोगों से धारा 144 के पालन करने की अपील की है. साथ ही लोगों को समझाइश दी गई की कोई भी समूह में इकट्ठा ना हो. भीड़-भाड़ इलाकों में जाने से बचें. अपनी जरूरत के सामान ही खरीदें.
प्रशासन ने मेडिकल दुकान संचालकों और राशन दुकान वालों से साफ तौर पर कहा है कि इस दौरान अगर किसी भी प्रकार की कालाबाजारी करते हुए पाए गए तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी.