छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना का असर: दीपका नगर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित - कोरोना का असर

कोरोना की दूसरी लहर ने कोरबा जिले को तेजी से अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. जिले के शहरी इलाकों में संक्रमितों की संख्या अधिक है. गेवरा, दीपका नगर में कई कोरोना मरीज मिलने से क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

कोरबा, korba
कोरबा

By

Published : Apr 1, 2021, 3:08 PM IST

कोरबा: प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को प्रदेश भर से कुल 4,563 संक्रमित दर्ज हुए हैं. कोरबा जिला भी इससे अछूता नहीं है. यहां साल के शुरूआती दौर में ही कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिले में मंगलवार को 108 संक्रमित पाए गए. वहीं बुधवार को 76 मरीज मिले हैं.

शहरी इलाके अधिक प्रभावित

महामारी के दूसरे लहर में कोरबा ब्लॉक के शहरी इलाके ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो बुधवार की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक करतला ब्लॉक से 4, कटघोरा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 9 और शहरी क्षेत्र से 12 मरीज मिले. कोरबा ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों से 2 जबकि शहरी क्षेत्र से सर्वाधिक 43 संक्रमित मिले हैं.
इसी तरह पाली ब्लॉक में 4 और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में 2 संक्रमित पाए गए हैं. जिले भर की रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमितों में सबसे कम उम्र में 2 साल का बच्चा भी शामिल है.

कोरोना का कहर: इन तीन जिलों को रोकथाम के लिए मिली राशि

दीपका में ज्यादा एहतियात

गेवरा दीपका नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड नंबर 17 में 2 दिन में 10 संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद बुधवार को एसडीएम अभिषेक शर्मा ने वार्ड का निरीक्षण किया. संक्रमण को रोकने के लिए इस क्षेत्र के 50 मीटर के क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जिले में अब तक 17 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details