कोरबा: प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को प्रदेश भर से कुल 4,563 संक्रमित दर्ज हुए हैं. कोरबा जिला भी इससे अछूता नहीं है. यहां साल के शुरूआती दौर में ही कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिले में मंगलवार को 108 संक्रमित पाए गए. वहीं बुधवार को 76 मरीज मिले हैं.
शहरी इलाके अधिक प्रभावित
महामारी के दूसरे लहर में कोरबा ब्लॉक के शहरी इलाके ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो बुधवार की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक करतला ब्लॉक से 4, कटघोरा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 9 और शहरी क्षेत्र से 12 मरीज मिले. कोरबा ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों से 2 जबकि शहरी क्षेत्र से सर्वाधिक 43 संक्रमित मिले हैं.
इसी तरह पाली ब्लॉक में 4 और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में 2 संक्रमित पाए गए हैं. जिले भर की रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमितों में सबसे कम उम्र में 2 साल का बच्चा भी शामिल है.