कोरबा: सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर एक बोलेरो और पिकअप में टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो चालक की मौत हो गई है. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं.
रफ्तार ने ली एक और जान, 5 लोग लड़ रहे जिंदगी की जंग - कोरबा
कटघोरा मुख्य मार्ग पर तानाखार के पास एक बोलेरो और पिकअप में टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं.
एक की मौत, पांच गंभीर
बुधवार सुबह कटघोरा मुख्य मार्ग पर तानाखार के पास एक बोलेरो और पिकअप में टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को राहगीरों की मदद से 112 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंडन कार्यक्रम शामिल होने जा रहे थे सभी
मामले में कटघोरा के टीआई ने बताया कि बोलेरो चालक रवि विश्वकर्मा इमलीडुग्गू का रहने वाला है. जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जा रहा था. इसी दौरान कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार पिकअप से उसकी गाड़ी की टक्कर हो गई. जिसमें रवि की मौत हो गई है. हादसे में पिकअप पर सवार चालक-परिचालक की हालत भी नाजुक बनी हुई है.