कोरबा : हाथी काफी समझदार जानवर माना जाता है.इसलिए वो अक्सर इंसानों के इलाकों में चहल कदमी करता दिखता है.कोरबा वनमंडल भी एलिफेंट कॉरिडोर है.जहां हाथियों का आना जाना लगा रहता है.लेकिन कुदमुरा वनपरिक्षेत्र में मादा हाथी के बच्चे की मौत हो गई. जिससे मादा हाथी आक्रमक हो गई है. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर बेबी एलिफेंट की मौत हुई है.वहां पर मादा हाथी डेरा जमाए है.मादा हाथी तेज आवाज में चिंघाड़ रही है.जिससे पूरा जंगल थर्रा रहा है. अब वन विभाग इस कोशिश में है कि बेबी एलिफेंट के शव को हटाकर मादा हाथी को शांत किया जाए.
Death Of Baby Elephant : बेबी एलिफेंट की मौत से मादा हाथी हुई आक्रामक, चिंघाड़ने की आवाज से थर्रा रहा जंगल - बेबी एलिफेंट की मौत
Death Of Baby Elephant कोरबा के कुदमुरा वनपरिक्षेत्र में मादा हाथी अपने बच्चे की मौत के बाद आक्रामक हो गई है. मादा हाथी के बच्चे की जन्म के बाद तुरंत मौत हो गई.जिसके बाद मादा हाथी चिंघाड़ते हुए जंगल में घूम रही है.जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं.
कैसे हुई बच्चे की मौत : जानकारी के अनुसार कोरबा वनमंडल के कुदमुरा वनपरिक्षेत्र में बेबी एलिफेंट की मौत हुई है. हाथी दल इस जगह पर कई दिनों से डेरा जमाए हुए है.परिवार में एक मादा हाथी ने शुक्रवार की सुबह बच्चे को जन्म दिया.लेकिन बच्चे के जन्म के बाद तुरंत उसकी मौत हो गई.जब ग्रामीण जंगल की तरफ गए तो उन्हें हाथी का बच्चा मरा हुआ दिखाई दिया.पास ही मादा हाथी जोर-जोर से चिंघाड़ रही थी.जिसकी सूचना वनविभाग को दी गई.
मादा हाथी हुई आक्रामक, वन विभाग अलर्ट :हाथी दल में रहने वाला वन्यजीव है.हाथी अपने बच्चों और परिवार को लेकर काफी संजीदा रहते हैं. कई बार बच्चों को मुश्किल में पड़ता देख हाथी आक्रामक हो जाते हैं. वहीं दल में किसी भी सदस्य की मृत्यु पर गहरा शोक जताते हैं. मौजूदा मामले में बेबी एलिफेंट की मौत के बाद मादा हाथी काफी आक्रोशित है. वनमंडल अधिकारी अरविंद पी, एसडीओ आशीष खेलवार, कुदमुरा वनपरिक्षेत्र अधिकारी सहित कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची है. लेकिन मादा हाथी शव के आसपास ही घूम रही है.जिससे वनविभाग के कर्मचारियों की चिंता बढ़ रही है.