कोरबा:नुनेरा गांव में बीते दिनों 100 से ज्यादा मवेशियों के शव मिले थे. जिसपर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जहर देकर मवेशियों की मौत की आशंका जताई थी और इसकी फोरेंसिक जांच की मांग की थी, लेकिन अभी तक मामले में जांच रिपोर्ट नहीं आने से बीजेपी कार्यकर्ता नाराज बताये जा रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मामले में आदोलन की बात कही है.
मवेशियों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं होने से बीजेपी नाराज, आंदोलन की तैयारी
बीते दिनों कोरबा में 100 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई थी. मामले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सभी मौतों के पीछे जहर देने की आशंका जताई थी और फोरेंसिक जांच की मांग की थी, लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है. जिससे बीजेपी कार्यकर्ता नाराज बताये जा रहे हैं.
मौत के कारणों का अब तक नहीं हुआ खुलासा
हालांकि मामले में पुलिस ने अब तक कुछ नहीं बताया है. इस घटना को स्थानीय लोग तस्करी से भी जोड़कर देख रहे हैं. पशुधन विभाग के अफसरों के मुताबिक घटना स्थल पर एक जांच टीम भेजी गई थी. जिसने बताया है कि आस-पास के गांव में ऐसी कोई भी बीमारी नहीं फैली है. जिससे एक साथ इतने मवेशियों की मौत हो. हालांकि, मवेशियों के अवशेष को फोरेंसिक जांच के लिए रायपुर भेजा गया है. जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो पाएगा.