कोरबा: बांकी मोगरा थाना क्षेत्र के साईं मोहल्ला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सूने मकान से तेज बदबू आने लगी. लोगों ने इसकी सूचना बांकी मोगरा पुलिस को दी. पुलिस ने जब मकान का दरवाजा खोला तो सामने का मंजर देख लोगों के होश उड़ गए. कमरे के अंदर युवक और युवती की सड़ी-गली लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. बांकी मोगरा पुलिस दोनों का लाश को नीचे उतारा और आगे की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस इन दोनों के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों युगल के बीच प्रेम संबंध था, जिन्होंने अपने परिवार के डर से यह आत्मघाती कदम उठाया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. लाश सड़ी-गली हालत में मिली है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना काफी दिन पुरानी है. लेकिन लोगों को इसकी जानकारी बदबू आने के कारण हुई.