छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूने मकान में फंदे से लटका मिला युवक-युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस - कोरबा क्राइम न्यूज

कोरबा के बांकी मोगरा थाना क्षेत्र में एक सूने मकान में युवक और युवती की लाश फंदे से लटकी हुई मिली. दोनों की लाश सड़ चुकी थी, मकान से बदबू आने कारण लोगों को इसकी जानकारी हुई.

Banki Mogra suicide case
युवक और युवती ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 17, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 5:41 PM IST

कोरबा: बांकी मोगरा थाना क्षेत्र के साईं मोहल्ला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सूने मकान से तेज बदबू आने लगी. लोगों ने इसकी सूचना बांकी मोगरा पुलिस को दी. पुलिस ने जब मकान का दरवाजा खोला तो सामने का मंजर देख लोगों के होश उड़ गए. कमरे के अंदर युवक और युवती की सड़ी-गली लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. बांकी मोगरा पुलिस दोनों का लाश को नीचे उतारा और आगे की जांच शुरू कर दी है.

युवक-युवती ने किया सुसाइड

पुलिस इन दोनों के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों युगल के बीच प्रेम संबंध था, जिन्होंने अपने परिवार के डर से यह आत्मघाती कदम उठाया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. लाश सड़ी-गली हालत में मिली है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना काफी दिन पुरानी है. लेकिन लोगों को इसकी जानकारी बदबू आने के कारण हुई.

पढ़ें-बलौदाबाजार: प्रेम का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

युवक के परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

फिलहाल, पुलिस ने युवक की पहचान रानू सागर के रूप में की है. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने 16 तारीख को बांकी मोगरा थाने में लिखाई थी. वहीं युवती के बारे में पतासाजी की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों के बीच क्या संबंध था और उन्होंने ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details