छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: घर के अंदर मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस - छत्तीसगढ़ न्यूज

कोरबा के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमिया में एक महिला का उसके ही घर से शव बरामद किया गया. मृतका के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले का खुलासा होगा.

dead body of woman recovered in korba
घर के अंदर बिस्तर पर पड़ी मिली महिला की लाश

By

Published : Feb 15, 2021, 6:28 PM IST

कोरबा: उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमिया में एक महिला का शव बरामद किया गया है. सरपंच पति रुद्र कुमार ने बताया कि मोहल्ले के लोगों से इस घटना के बारे में जानकारी मिली. मृतका की पहचान संतरा बाई के रूप में की गई है.

घर के अंदर बिस्तर पर मिली महिला की लाश

मृतका का पति फरार

इस मामले की सूचना लगते ही उरगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतका के घर की छानबीन की. पुलिस ने महिला के कमरे का दरवाजा खोला तो संतरा बाई की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी. वहीं मृतका का पति फरार बताया जा रहा है.

कोरबा: लापता बुनकर की जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

टीआई लखन पटेल ने बताया कि मृतका के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मामले का खुलासा होगा. पुलिस मृतका के पति की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details