कोरबा:सिविल लाइन थाना अंतर्गत रिहायशी कॉलोनी में नाबालिग बच्ची का उसके ही घर में शव मिलने की सूचना है. कॉलोनी में निवासरत पड़ोसियों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्ची ने आत्महत्या की है. घटना के बाद शव को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से सिविल लाइन थाना को मेमो भेजा गया है. कोरबा की सिविल लाइन थाना पुलिस अब इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला:अब तक मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना अंतर्गत महिला वकील निवासरत है. जिसने सालों पहले एक बच्ची को गोद लिया था. जिसकी उम्र फिलहाल लगभग 15 वर्ष है. इसी बच्ची द्वारा बुधवार की शाम को आत्महत्या कर लेने की सूचना सामने आई है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, महिला वकील जब शाम के वक्त घर लौटी, तब घर का दरवाजा भीतर से बंद था. दरवाजे को खोला गया, तो दरवाजा खुलते ही अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए. बच्ची का शव फंदे पर लटक रहा था. एक निजी अस्पताल में बच्ची को एडमिट कराया गया. जहां उसे तुरंत डेड घोषित कर दिया गया.
korba: नाबालिग बच्ची का फंदे पर लटका मिला शव - कोरबा के कृष्णा हॉस्पिटल
कोरबा के रिहायशी कॉलोनी में नाबालिग बच्ची का उसके ही घर में शव मिला है. शव देख कर बच्ची द्वारा आत्महत्या किए जाने की संभावना जताई जा रही है. सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. फिलाहाल मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें:korba nagar nigam: कोरबा नगर निगम की क्विक रिस्पांस टीम अब सिर्फ 2 घंटे में साफ करेगी कचरा
अस्पताल से मेमो मिला, कर रहे जांच: इस घटना के विषय में सिविल लाइन थाना के एएसआई राकेश गुप्ता ने बताया कि "कृष्णा हॉस्पिटल से नाबालिग बच्ची की मौत के संबंध में अस्पतालीय मेमो प्राप्त हुआ है. जिसमें मृत अवस्था में बच्ची को अस्पताल लाए जाने का जिक्र है. मेमो के आधार पर केस कायम कर लिया गया है. बच्ची की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इस संबंध में जांच की जा रही है."