छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी की तारीख तय, समर्थन मूल्य पर अब भी असमंजस - Date decided for paddy purchase

कोरबा में धान खरीदी के लिए 27 समितियां काम कर रही है, जिसके तहत 40 उपार्जन केंद्रों पर धान खरीदी की जाएगी. धान खरीदी 1 नवंबर से की जाएगी, लेकिन समर्थन मूल्य को लेकर अधिकारियों में अभी भी असमंजस है.

धान खरीदी समर्थन मूल्य पर असमंजस

By

Published : Nov 16, 2019, 7:44 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 8:36 AM IST

कोरबाःप्रदेश में धान खरीदी को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन समर्थन मूल्य को लेकर विभाग को कोई अधिकारिक आदेश नहीं मिला है. जिसके कारण विभाग के अधिकारी अभी भी असमंजस में हैं और समर्थन मूल्य पर बात करने से कतरा रहे हैं.

धान खरीदी समर्थन मूल्य पर असमंजस

बीते साल की तुलना में इस साल ज्यादा किसानों ने धान बिक्री के लिए पंजीयन कराया है, लेकिन समर्थन मूल्य को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. इससे पहले हर साल 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो जाती थी, लेकिन इस साल धान खरीदी में भी देरी हो रही है, छत्तीसगढ़ में इस साल 1 दिसंबर से धान खरीदी होगी.

27 समितियां, 40 उपार्जन केंद्र
धान खरीदी के लिए जिले में 27 समितियां काम कर रही है, जिसके तहत 40 उपार्जन केंद्र बनाये गए हैं. इन उपार्जन केंद्रों पर धान खरीदी की जाएगी. प्रशासन के मुताबिक उपार्जन केंद्रों पर धान खरीदी के लिए सभी प्रारंभिक तैयारियां कर ली गई है. वर्तमान में 21 समितियां भंग है. धान खरीदी के लिए प्रशासन ने अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है.

पढ़ेंः-जानिए बिलासपुर का रावत महोत्सव क्यों है खास, कल से होगी शुरुआत

पंजीकृत किसानों की संख्या बढ़ी
पिछले वर्ष सहकारी बैंक में पंजीकृत किसानों की संख्या 23 हजार थी, जो इस साल बढ़कर 40 हजार हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक पंजीकृत किसानों की संख्या 27 हजार बढ़ी है.

किसानों को दिए गए 40 करोड़ के लोन
खरीफ फसल के लिए साल 2019 में सहकारी बैंकों ने नकद और खाद-बीज को मिलाकर कुल 40 करोड़ 76 लाख रुपये का कर्ज दिया है. सहकारी बैंकों से ये लोन 14 हजार 638 किसानों ने लिए हैं.

पढ़ेंः-कृषि मंत्री ने किया किसान उपभोक्ता बाजार का लोकार्पण

15 फरवरी तक होगी धान खरीदी
इस साल धान खरीदी में 1 महीना देरी होने से धान खरीदी का समय भी बढ़ा दिया गया है. पिछले वर्षों में धान की खरीदी जनवरी के महीने तक खत्म हो जाती थी, लेकिन किसान इस साल 15 फरवरी तक अपना धान सोसायटी में बेंच सकते हैं.

Last Updated : Nov 16, 2019, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details