कोरबा:कटघोरा ब्लॉक से गुजरने वाली सड़क लोगों के लिए मुसीबत बनी है. बारिश के दिनों में सड़क की हालत और ज्यादा खराब हो जाता है. जिसके कारण आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. कई बार नेशनल हाईवे पर घंटों आवागमन बाधित रहता है.
जर्जर सड़क से जनता परेशान नेशनल हाइवे होने के कारण यह सड़क व्यस्त रहती है. वहीं जर्जर सड़क पर लगातार हादसे होने के बाद भी शासन-प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि यहां के नेता क्षेत्र को जिले का सबसे विकसित क्षेत्र का दावा करते रहते हैं.
जर्जर सड़क से जनता परेशान
जर्जर सड़क की शिकायत लेकर स्थानीय लोग कांग्रेस नेता के पास पहुंचे थे. जिसपर कांग्रेस नेताओं ने जल्द ही सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बदहाल सड़क के कारण यहां के कारोबारियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर आये दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंख बंद कर बैठा है.
पढ़े:बेमेतरा: किसान से 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार
नगर निगम या पीडब्ल्यूडी जिम्मेदार
बताया जा रहा है, कुछ दिनों पहले कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी से सड़क की स्थिति की जानकारी लेकर इसे सही करने के लिए कहा था, लेकिन अब तक सड़क सुधार के लिए कोई काम नहीं किया गया है. वहीं सड़क निर्माण के लिए न तो नगर निगम जिम्मेदारी ले रहा है और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग. दोनों ये कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं कि यह सड़क नेशनल हाईवे द्वारा बनाया गया है.