छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Cricket World Cup Craze: कोरबा के बच्चों में क्रिकेट वर्ल्ड कप का क्रेज, रोहित शर्मा और विराट कोहली से वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद - कोरबा के मुड़ापार के एसईसीएल सेंट्रल स्टेडियम

Cricket World Cup Craze: कोरबा के मुड़ापार के एसईसीएल सेंट्रल स्टेडियम में क्रिकेट सीख रहे बच्चों को टीम इंडिया से वर्ल्ड कप की उम्मीद है. ये बच्चे वर्ल्ड कप मैच को लेकर खासा उत्साहित हैं. बच्चों ने ईटीवी से बातचीत की. इस दौरान बच्चों ने विराट कोहली को अपना फेवरेट बताया है. cwc 2023

Cricket World Cup craze of Korba children
बच्चों में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को लेकर क्रेज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 7, 2023, 7:39 PM IST

कोरबा के बच्चों में क्रिकेट वर्ल्ड कप का क्रेज

कोरबा: हर जगह इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार देखने को मिल रहा है. वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया रविवार को अपना पहला मैच खेलेगी. इस बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बच्चें जो कि क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं, उनमें वर्ल्ड कप का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है . ईटीवी भारत ने इन बच्चों से बातचीत की. इन बच्चों को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं.

ये बच्चे अपना करियर क्रिकेट के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं. सभी बच्चे चाहते हैं कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीते. ईटीवी भारत ने इन बच्चों से बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

सबकी जुबान पर विराट कोहली:एसईसीएल सेंट्रल स्टेडियम में अंडर 14 और 16 के बच्चों से बात की. यहां क्रिकेट अकादमी का संचालन किया जाता है. इसके कोच अनिल प्रजापति हैं. यहां क्रिकेट सीख रहे ज्यादातर बच्चों के फेवरेट विराट कोहली ही हैं. बच्चों ने कहा कि उन्हें विराट कोहली बेहद पसंद हैं.

Cricket World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच पहली बार गोमती के किनारे खेला गया था टेस्ट मैच, जानिए तब से अब तक कितना बदला लखनऊ का क्रिकेट?
ETV BHARAT EXCLUSIVE: World Cup 2023: पूर्व भारतीय क्रिकेटर पंकज सिंह बोले- विश्व कप में भारत मजबूत दावेदार
ICC World Cup 2023: भारत अफगानिस्तान के लिए होम ग्राउंड, ऐतिहासिक होगा वर्ल्ड कप: हशमतुल्लाह शाहिदी

बच्चों को टीम इंडिया से काफी उम्मीद: हालांकि कुछ बच्चों ने रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज का भी नाम लिया. बच्चों का कहना है कि सिराज इस बार पावर प्ले में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वहीं, रविंद्र जडेजा से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. दर्शकों की नजर प्लेयर्स के रिकॉर्ड पर होती है. वह कौन सा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं? कौन सा रिकॉर्ड टूटने वाला है? इस दिशा में भी लोगों को टीम इंडिया से कई उम्मीदें है.

रविवार को भारत का पहला मैच:भारत का पहला मैच रविवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा. क्रिकेट प्रेमियों और उभरते हुए खिलाड़ियों से बात करने पर उन्होंने कहा कि भारत के बाद वह ऑस्ट्रेलिया को सबसे मजबूत टीम मानते हैं. कोरबा बच्चों ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया से ही भारत को सबसे टफ फाइट मिलेगी.
बच्चों ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों का भी नाम लिया और कहा कि यह भी वर्ल्ड कप के मजबूत दावेदार हैं. हालांकि अंत में सभी ने एक स्वर में कहा कि इस बार का वर्ल्ड कप तो भारत ही जीतने वाला है. यानी कि बड़े ही नहीं बच्चों को भी उम्मीद है कि इंडिया इस बार वर्ल्ड कप जीत कर लाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details