छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: इस बार गणतंत्र दिवस पर नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम - कोरबा जिला प्रशासन

कोरबा में इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा.

Cultural programs will not be held in Korba on Republic Day
कोरबा में गणतंत्र दिवस पर नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

By

Published : Jan 19, 2021, 9:59 AM IST

कोरबा: इस बार कोरबा में गणतंत्र दिवस सादगी से मनाया जाएगा. मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम इस साल नहीं आयोजित होंगे. ऐसा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किया गया है. समारोह में लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा. मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा.

कोरोना वाॅरियर्स को किया जाएगा सम्मानित

गणतंत्र दिवस के मौके पर कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित किया जाएगा. 26 जनवरी को समारोह की तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन नहीं किए जाने की जानकारी दी गई है. कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि कार्यक्रम में कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करना होगा.

कोरोना संक्रमण ने लगाया ग्रहण

कोरोना महामारी के कारण इस बार गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. वहीं ध्वजारोहण, परेड, राष्ट्रगान और सलामी कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया जाएगा. इस साल कोरोना वाॅरियर्स, डाॅक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों को कोरोना काल के दौरान जनसेवा में विशेष योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें:कृषि मंत्री तोमर की अपील, गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली नहीं निकालें किसान

कलेक्टर किरण कौशल ने बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय कार्यालयों और मुख्य समारोह में पूरी गरिमा और सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज फहराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. गणतंत्र दिवस पर हर साल की तरह इस बार भी सभी शासकीय संस्थाओं में सुबह 7 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन फुटबॉल ग्राउंड सीएसईबी कोरबा में साढ़े 8 बजे से प्रारंभ किया जाएगा.

सलामी कार्यक्रम के प्रभारी होंगे SP

मुख्य समारोह में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, सलामी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कलेक्टर ने बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय तरीके से मनाए जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए कहा कि सलामी कार्यक्रम के प्रभारी पुलिस अधीक्षक होंगे.

परेड के लिए रिहर्सल जारी

ध्वजारोहण रिहर्सल कार्यक्रम 16 जनवरी से 24 जनवरी तक सुबह 8 बजे से 11 बजे तक फुटबाॅल मैदान सीएसईबी कोरबा में और अंतिम सलामी रिहर्सल 24 जनवरी को सुबह 9 बजे किया जाएगा. कलेक्टर ने मुख्य समारोह में ग्राउंड व्यवस्था, साफ-सफाई, शामियाना, माइक व्यवस्था, कुर्सी, सोफा सेट, गमले, वीआईपी के लिए पेयजल व्यवस्था, ध्वजारोहण, मंच की साज-सज्जा की व्यवस्था करने के लिए नगर निगम कोरबा को जिम्मेदारी सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details