छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: माकपा पार्षदों ने की सड़क मरम्मत की मांग - कोरबा सड़क

कोरबा के बांकीमोंगरा क्षेत्र की उपेक्षा के खिलाफ माकपा पार्षदों ने धूल-डस्ट रोकने और सड़क निर्माण की मांग निगम सरकार और एसईसीएल प्रशासन से की है. जर्जर सड़क और धूल से परेशानी इस क्षेत्र की मुख्य समस्याओं में से एक है.

CPI-M councilors demand for road renovation in korba
माकपा पार्षदों ने की सड़क मरम्मत की मांग

By

Published : Jan 29, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 8:17 PM IST

कोरबा: बांकीमोंगरा क्षेत्र की उपेक्षा के खिलाफ माकपा पार्षदों ने नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन किया है. माकपा पार्षदों राजकुमारी कंवर और सुरती कुलदीप ने सड़क मरम्मत की मांग की है. मार्क्सवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस मांग को क्षेत्र की जनता का समर्थन मिला है.

माकपा पार्षदों ने की सड़क मरम्मत की मांग

माकपा पार्षदों ने धूल-डस्ट रोकने और सड़क निर्माण की मांग निगम सरकार और एसईसीएल प्रशासन से की है. जर्जर सड़क और धूल से परेशानी इस क्षेत्र की मुख्य समस्याओं में से एक है. इसी समस्या को लेकर क्षेत्रवासी अक्सर परेशान रहते हैं. इस मांग को उठाने के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को इस क्षेत्र की जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.

क्षेत्र की दुर्दशा के लिए निगम और राज्य सरकार जिम्मेदार

माकपा ने बांकीमोंगरा क्षेत्र की दुर्दशा के लिए निगम सरकार, राज्य सरकार और एसईसीएल प्रबंधन तीनों को जिम्मेदार ठहराया है. माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने आरोप लगाया है कि बांकीमोंगरा क्षेत्र की जनता से प्राप्त राजस्व का उपयोग निगम सरकार कोरबा की सड़कों को बनाने के लिए कर रही है. वहीं एसईसीएल कोल खदानों से केवल मुनाफा कमा रही है.

सीएम से मिलने जा रहे आदिवासियों को बीच रास्ते में रोका

मांगें पूरी नहीं होने पर करेंगे आंदोलन

माकपा नेताओं ने कहा कि अगर 15 दिनों में इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो बांकीमोंगरा में 9 फरवरी को चक्काजाम किया जाएगा. इस क्षेत्र के व्यापारियों के साथ मिलकर सांसद, विधायक, मंत्री, महापौर और कलेक्टर ने बांकीमोंगरा की सड़क की मरम्मत की मांग की है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details