छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 125 जोड़ें की शादी - छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

कोरबा में 125 जोड़ों का शुक्रवार को सामूहिक विवाह कराया गया. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 125 जोड़ें शादी के बंधन में बंधे. कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सहित कई बड़े नेता इस शादी समारोह में शामिल हुए और नवजोड़ों को आशिर्वाद दिया.

kanya vivah yojana
कन्या विवाह योजना

By

Published : Apr 1, 2023, 11:11 AM IST

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

कोरबा: कोरबा जिले के कटघोरा, पौड़ी उपरोड़ा पाली विकासखंड में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 125 जोड़ों की शादी करवायी गई. जिले के कटघोरा में 74 और कोरबा में 51 जोड़े विवाह बंधन में बंधे. कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा इस समारोह में शामिल हुए और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

समाज के प्रति सबका दायित्व:सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि "निर्धन कन्याओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एक वरदान है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से फिजुल खर्च और दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों को खत्म करने का एक अच्छा माध्यम है. समाज के प्रति हम सबका कुछ न कुछ दायित्व है. हम सबको मिल-जुलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. राज्य की बघेल सरकार ने जनता की बेहतरी के लिए कई योजनाएं बनाई है."

यह भी पढ़ें:Korba: मोदी राज में आम आदमी की आवाज उठाना गुनाह जैसा: मंत्री जयसिंह अग्रवाल

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना:छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत इस वित्तीय सत्र से राशि बढ़ा दी गई है. अब मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत शादी करने पर 50000 रुपये की राशि दी जाएगी. अब तक 25 हजार रुपये प्रति जोड़े पर खर्च निर्धारित था.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वरदान: जो माता-पिता अपनी बच्ची की शादी आर्थिक तंगी के कारण नहीं करा पाते, उनके लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वरदान है. ये योजना दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों को खत्म करने का अच्छा माध्यम है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे माता-पिता बेटी के शादी की चिंता नहीं करते. शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कटघोरा, पोंडी उपरोडा पाली विकासखण्ड के जोड़े शादी के बंधन में बंधे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details