कोरबा: कोरबा जिले के कटघोरा, पौड़ी उपरोड़ा पाली विकासखंड में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 125 जोड़ों की शादी करवायी गई. जिले के कटघोरा में 74 और कोरबा में 51 जोड़े विवाह बंधन में बंधे. कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा इस समारोह में शामिल हुए और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
समाज के प्रति सबका दायित्व:सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि "निर्धन कन्याओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एक वरदान है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से फिजुल खर्च और दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों को खत्म करने का एक अच्छा माध्यम है. समाज के प्रति हम सबका कुछ न कुछ दायित्व है. हम सबको मिल-जुलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. राज्य की बघेल सरकार ने जनता की बेहतरी के लिए कई योजनाएं बनाई है."